Rourkela News : भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस शुक्रवार को माकपा की सुंदरगढ़ जिला समिति और राउरकेला क्षेत्रीय समिति की ओर से पार्टी के जिला कार्यालय एकेजी भवन शक्तिनगर में मनाया गया. पार्टी के जिला सचिव और राज्य सचिव मंडली सदस्य प्रमोद सामल ने पार्टी का लाल झंडा फहराया. स्थापना दिवस सभा की अध्यक्षता माकपा राउरकेला क्षेत्रीय समिति के सचिव राज किशोर प्रधान ने की.
ताशकंद में की गयी थी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन की घोषणा
पार्टी के जिला सचिव मंडली सदस्य श्रीमंत बेहरा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि आज ही के दिन 1920 में तत्कालीन सोवियत संघ के शहर ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठन की घोषणा की गयी थी. एमएन रॉय और अवनी मुखर्जी सहित सात भारतीयों ने वहां कम्युनिस्ट पार्टी के गठन की घोषणा की थी. मोहम्मद शफीक को पार्टी का सचिव चुना गया. ये भारतीय वे युवा थे, जो देशभक्ति के जोश से प्रेरित होकर भारत में ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एक क्रांतिकारी आंदोलन या सशस्त्र संघर्ष का आयोजन करने का रास्ता खोजने के लिए भारत छोड़ गये थे. वे अंग्रेजों से लड़ने के लिए विभिन्न देशों से मदद लेने ताशकंद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 1917 की महान रूसी क्रांति का दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ा. विभिन्न देशों में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के विरुद्ध आंदोलन तेज हुआ, कई देशों में कम्युनिस्ट पार्टियों का गठन हुआ और युवा समाजवादी आंदोलन की ओर आकर्षित हुए.
सेक्टर-16 श्रमिक भवन में भी हुआ ध्वजारोहण
कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव मंडली सदस्य विमान मैती, सुरेंद्र दाश, क्षेत्रीय समिति सचिव विश्वजीत माझी, चंद्रभानु दास, भागीरथी टुडू, लक्ष्मीधर नायक, प्रदीप सेठी, दिवाकर महाराणा, अनादि साहू, बसंत पाढ़ी, बासुदेव साहू, एनके राउतराय, कुलमणि राउत, प्रमोद परिडा, जीके नायक, विश्वनाथ लेंका, जन्मेजय घोष समेत कई अन्य पार्टी सदस्य उपस्थित थे. सेक्टर-16 स्थित श्रमिक भवन में भी ध्वजारोहण और सभा का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

