Rourkela News: ओडिशा के लगभग सभी हिस्सों, खासकर उत्तर और पश्चिमी ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सुंदरगढ़ जिले में भी तापमान तेजी से गिरने लगा है. जिले के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र कोइड़ा में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे पूरे इलाके में ठंड बढ़ गयी है.
कड़ाके की ठंड ने सामान्य जीवन को किया प्रभावित
बुधवार सुबह पूरा इलाका बर्फ जैसी सफेद परत से ढका हुआ दिखायी दिया, जिससे बर्फबारी का भ्रम हो रहा है. कई स्थानीय लोगों ने इस घटना को साल की पहली ‘बर्फबारी’ जैसा अनुभव बताया, जबकि कुछ ने तो यह भी दावा किया कि यह इस मौसम में पूरे राज्य में पहली ऐसी घटना है. कोइड़ा और टेनसा इलाकों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने के बाद ठंड की गंभीरता काफी बढ़ गयी है. खुले खेत और वाहनों की ऊपरी सतहें बर्फ जैसी परत से ढकी हुई पायी गयीं, जो बर्फ की पतली चादर जैसी लग रही थी. कड़ाके की ठंड ने इलाके में सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
कोहरे को लेकर चेतावनी जारी
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र की ओर से गुरुवार को खुर्दा, पुरी, नयागढ़, गजपति, गंजाम, भद्रक, केंद्रापाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, बालेश्वर, ढेंकानाल, बौध, कोरापुट, कंधमाल, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, सुंदरगढ़, मयूरभंज और क्योंझर में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग की ओर से वाहन चालकों से सुबह के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा है.1-1.5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा पारा
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ओडिशा में शुष्क और ठंडी उत्तरी हवाओं के लगातार आने से शीतलहर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में रात का तापमान 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. इसके अलावा, पहाड़ी और तटीय दोनों इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है.20 से अधिक स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे
ओडिशा के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. राज्य के 20 से अधिक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आइएमडी के अनुसार, कंधमाल जिले का जी उदयगिरि राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फुलबाणी शहर में यह पांच डिग्री सेल्सियस रहा. राउरकेला और झारसुगुड़ा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.1 डिग्री और 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दारिंगबाड़ी, क्योंझर, सुंदरगढ़ और भवानीपटना में न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में यह 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

