Rourkela News: स्मार्ट सिटी का मौसम गुरुवार शाम पूरी तरह से बदल गया. पांच बजे के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और इसके बाद बारिश हुई. बारिश हालांकि ज्यादा समय के लिए नहीं हुई. लेकिन थोड़े समय की बारिश ने पूरे मौसम को बदलकर रख दिया. इसे ठंड की वापसी मानी जा रही है. लगातार पिछले एक महीने से मौसम में अनिश्चितता बनी हुई थी. तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट चल रही थी. इस बीच हुई बारिश के बाद अब ठंड लौट आयी है.
पिछले एक माह से मौसम की अनिश्चितता से परेशानी
शहर के तापमान में गुरुवार को बढ़ोतरी और गिरावट दोनों रिकॉर्ड की गयी. अधिकतम तापमान में जहां चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पिछले एक महीने से शहर के तापमान में अनिश्चितता की स्थिति लगातार बनी हुई थी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार को 34.4 डिग्री सेल्सियस थी. इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार को 18.5 डिग्री सेल्सियस था.
छातों के साथ गर्म कपड़े भी निकले
गुरुवार की बारिश ने जहां लोगों को छाते और रेनकोट निकालने पर मजबूर किया. वहीं दोबारा से गर्म कपड़ों को भी निकलवा दिया. पिछले एक महीने से तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल ना के बराबर किया था. लेकिन बारिश ने दोबारा मौसम में ठंडक ला दी है.
ओडिशा में अगले चार दिनों तक जारी रहेगी बारिश
ओडिशा के कई जिलों में बुधवार शाम से लेकर गुरुवार शाम तक हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हुई है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने वर्तमान आर्द्र परिस्थितियों के लिए पश्चिमी विक्षोभ और राज्य से होकर गुजरने वाली एक द्रोणिका रेखा को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके प्रभाव से उत्तरी आंतरिक ओडिशा में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
सात जिलों के लिए येलो व 12 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि ओडिशा में चार दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी. अगले 24 घंटों में मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, जगतसिंहपुर, खुर्दा और पुरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए सात जिलों मयूरभंज, क्योंझर, बालेश्वर, भद्रक, सुंदरगढ़, जाजपुर और ढेंकनाल के लिए ऑरेंज और 12 जिलों जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, अंगुल, देवगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, नयागढ़, खुर्दा, पुरी, गंजम और गजपति के लिए येलो अलर्ट जारी की है. इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी/घंटा की गति से हवा चल सकती है, साथ ही ओलावृष्टि और बिजली भी गिर सकती है. आइएमडी ने बुलेटिन में लोगों को मौसम पर नजर रखने और बिजली से बचने के लिए गरज के साथ बारिश के दौरान सुरक्षित आश्रय लेने और शहरी क्षेत्रों में यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी गयी है. इसके अतिरिक्त, किसानों को सब्जियों और फसलों को ओलों से बचाने के लिए सलाह दी गयी है. इस बीच, आइएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले चार से पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है