Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को बालेश्वर जिले के नीलगिरी में आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ का शुभारंभ किया. यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया. राज्यव्यापी ‘एकता वर्ष’ समारोह के तहत आयोजित इस पदयात्रा का उद्देश्य देश और राज्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को प्रसारित करना था.
पुलिस परेड ग्राउंड में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
इसमें कड़ों छात्र, युवा और सरकारी अधिकारी शामिल हुए और 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर नीलगिरी से मित्रपुर तक लगभग नौ किलोमीटर की दूरी तय की. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री माझी ने नीलगिरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में बालेश्वर जिले की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और सरदार पटेल के जीवन पर आधारित झलकियां प्रदर्शित की गयीं. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एकता पदयात्रा मात्र एक जुलूस नहीं, बल्कि भारत की एकता का प्रतीक है और हर नागरिक को देश की अखंडता बनाये रखने की जिम्मेदारी की याद दिलाती है.
नीलगिरी प्रजा आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम का एक गौरवशाली अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम जिस भूमि पर हम खड़े हैं, वह सिर्फ भौगोलिक स्थान नहीं, बल्कि जनता की शक्ति और लोकतंत्र का प्रतीक है. नीलगिरी प्रजा आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम का एक गौरवशाली अध्याय है, जिसने शोषण और अन्याय के खिलाफ जनएकता की मिसाल पेश की. उन्होंने कहा कि नीलगिरी प्रजा आंदोलन ने युवाओं, किसानों, मजदूरों और शिक्षित वर्ग को एकजुट किया, जो सामूहिक शक्ति का प्रतीक है. यह आंदोलन केवल जनता की जीत नहीं थी, बल्कि उनके आत्मसम्मान, गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की विजय थी. जब जनता एक होती है, तो कोई भी दमनकारी शक्ति उन्हें दबा नहीं सकती. मुख्यमंत्री ने ‘विविधता में एकता’ के संदेश को दोहराते हुए कहा कि जाति, धर्म और भाषा के भेद के बावजूद सभी भारतीय एक हैं, यही भारत की सबसे बड़ी शक्ति और पहचान है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा, खेल एवं नवाचार के अवसरों को बढ़ावा दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हम युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत के रूप में देख रहे हैं. आइये, हम सब मिलकर एक मजबूत और समृद्ध ओडिशा और भारत का निर्माण करें.एकता पदयात्रा युवाओं को प्रेरित करने का एक आह्वान : सूर्यवंशी सूरज
उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि यह युग ज्ञान और शिक्षा का युग है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकता पदयात्रा युवाओं को प्रेरित करने का एक आह्वान है. इस अवसर पर बालेश्वर सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी, उप मुख्य सचेतक गोविंद चंद्र दास, सिमुलिया विधायक पद्म लोचन पंडा, बालेश्वर विधायक मानस कुमार दत्ता और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती उपस्थित थे. नीलगिरी विधायक संतोष कुमार खटुआ ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि जिला कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

