12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: 2036 तक समृद्ध ओडिशा, 2047 तक विकसित भारत बनाना लक्ष्य : मोहन माझी

Bhubaneswar News: नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने किया ‘डबल’ विकास का वादा किया.

Bhubaneswar News: नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को एक भव्य जनसभा में कहा कि नुआपाड़ा जिले का विकास उनकी ‘व्यक्तिगत जिम्मेदारी’ है और आने वाले दिनों में जिले में विकास की एक नयी कहानी लिखी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जो कहता हूं, उसे निभाता हूं. उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ के नेतृत्व में नुआपाड़ा में दृश्यमान विकास होगा.

पूर्व की बीजद सरकार पर साधा निशाना

पूर्व बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए माझी ने कहा कि पिछले मुख्यमंत्री चुनावों के दौरान किये गये वादे पूरे करने में विफल रहे. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार पहले ही नुआपाड़ा जिले के लिए 1,100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा कर चुकी है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद को नुआपाड़ा से कोई उपयुक्त स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उसे दूसरे जिले से उम्मीदवार लाना पड़ा. नुआपाड़ा की जनता बाहरी उम्मीदवारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी. भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के खिलाफ की गयी व्यक्तिगत टिप्पणियों की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने इन्हें अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि बीजद नेतृत्व द्वारा ऐसे हमलों की निंदा न करना दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता इसका जवाब मतपेटी में देगी. माझी ने आत्मविश्वास से कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन सरकार’ का लक्ष्य है 2036 तक ‘समृद्ध ओडिशा’ और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का निर्माण करना. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं, इन चार प्रमुख वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे राज्य सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर हो सके.

बीजद नेता लंबोदर नियाल ने भाजपा का दामन थामा

नुआपड़ा उपचुनाव से पहले बिजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता लंबोदर नियाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. 2024 के आम चुनाव में बीजद की ओर से कलाहांडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके नियाल को पार्टी का मजबूत प्रत्याशी माना जाता था. सूत्रों के अनुसार, नियाल ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया के साथ बैठक के बाद लिया. लंबी चर्चा के बाद नियाल ने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके तुरंत बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया, जहां भाजपा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन सामल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. जय ढोलकिया का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही थी और लंबोदर नियाल का शामिल होना नुआपड़ा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel