Rourkela News: बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान रविवार को आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर समेत आसपास की कॉलोनी एवं क्षेत्रों की साफ-सफाई कर एक घंटे श्रमदान किया गया. साथ ही लोगों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए जागरूक किया गया.
स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक में लिया हिस्सा
स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को प्रदूषण, गंदगी और पॉलीथिन से होने वाली बीमारियों व इसके नुकसान के बारे में बताया गया. अभियान का नेतृत्व रेल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार ने किया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सफाई ही जीवन है और स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. इस अभियान में रेल अस्पताल के कई डॉक्टर, नर्स, सीएचआइ विभाग के कर्मचारी और स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रेलवे यूनियन के देवाशीष पति और शेखर राव ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे बल्कि समाज में स्वच्छता का संदेश भी फैलायेंगे.
पोल की मरम्मत के बाद जगमगायी बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी
बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में पोल की मरम्मत और खंभों में प्रकाश की व्यवस्था के बाद अंधेरे की समस्या दूर हो गयी है. रेलवे विभाग ने बी सेक्टर कम्युनिटी सेंटर से लेकर साईं मंदिर तक खराब पड़े पोल व लाइटों की मरम्मत कर दी है. साथ ही पेड़ों की शाखाओं की छंटाई भी की गयी है, जिससे अब पूरे मार्ग पर रोशनी सहज रूप से फैल रही है. समाजसेवी मानिक चौधरी और बी वर्देश्वर राव ने रेलवे के एआरएम को स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद एआरएम ने रेलवे के बिजली विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. शनिवार को इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया. रोशनी की बेहतर व्यवस्था होने से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत मिली है. मानिक चौधरी और बी वर्देश्वर राव ने रेलवे के एआरएम और बिजली विभाग का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन की सक्रियता से कॉलोनी के लोगों को बड़ी सुविधा प्राप्त हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

