Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नुआपड़ा जिले में 1,101 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का लोकार्पण सोमवार को किया. नुआपाड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने माझी ने कहा कि उनका द्वार नुआपड़ावासियों के लिए हमेशा खुला रहेगा और उनकी हर समस्या का वे संकल्पबद्ध समाधान करेंगे. उन्होंने नुआपड़ा के साथ अपने भावनात्मक संबंध को रेखांकित करते हुए कहा कि विकास के मार्ग पर यह रिश्ता और मजबूत होगा.
109 परियोजनाओं का लोकार्पण, 39 का किया शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 64.02 करोड़ रुपये की लागत वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, साथ ही 159.76 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास और 75.37 करोड़ रुपये की अन्य विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की. इसके अतिरिक्त, जलसंचयन के लिए 802.09 करोड़ रुपये की विशेष परियोजनाओं की घोषणा की गयी, जो किसानों की भूमि तक जल पहुंचाने में सहायक होंगी.
तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के लिए जीएसटी सुधार राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जीएसटी काउंसिल की बैठक में उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर तेंदूपत्ता पर जीएसटी कम करने का प्रस्ताव रखा था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूरे देश के साथ-साथ राज्य के लाखों केंदूपत्ता तोड़ने वालों को लाभ मिलेगा. पूर्व में खरिया रोड को एनएसी से नगरपालिका में शामिल करने की मांग उठी थी, जिसे आज मुख्यमंत्री ने आधिकारिक रूप से नगरपालिका घोषित किया. इसी तरह, कोमना ब्लॉक को एनएसी की मान्यता प्रदान की गयी और सिनापाली ग्रामपंचायत और गोदाल ग्राम पंचायत को मिलाकर इसे सिनापाली एनएसी के रूप में घोषित किया गया.राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉ मुकेश महालिंग
कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने कहा कि मोहन माझी की सरकार जनता की सरकार है. राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हमारा संकल्प है कि हम नुआपड़ा जिले को एक नयी दिशा में ले जायेंगे. विद्यालय और जनशिक्षा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री नित्यनंद गंड ने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद नुआपड़ा जिले के 10 हाइस्कूलों को अपग्रेड कर हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित कर चुके हैं. पंचायतीराज और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नुआपाड़ा को आदर्श जिला बनाने की योजना बना रहे हैं. कलाहांडी सांसद मालविका देवी और राज्यसभा सांसद सुजित कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. नुआपड़ा जिलापाल मधुसूदन दास ने स्वागत भाषण दिया, वहीं खरियार रोड एनएसी चेयरमैन डॉ सोनिया जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.छात्रवृत्ति में वृद्धि की घोषणा
मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में छात्रवृत्तियों में वृद्धि की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि पूर्व में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में छात्रों को 10,500 रुपये मिलते थे, जबकि अब यह राशि बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दी गयी है. इसी प्रकार, अन्वेषा योजना के तहत छात्रों को पहले 11,000 रुपये मिलते थे, अब इसमें 17,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में भी सुधार किया गया है. पहले छात्रों को 11,000 रुपये मिलते थे, जबकि अब यह राशि 16,000 रुपये कर दी गयी है और छात्राओं को 17,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे.सभी तहसीलों में खोले जायेंगे सब-रजिस्ट्रेशन ऑफिस
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य की सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रेशन ऑफिस खोले जायेंगे. वर्तमान में राज्य की 317 तहसीलों में से 210 तहसीलों में सब-रजिस्ट्रेशन ऑफिस हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत शीघ्र शेष 107 तहसीलों में भी ये ऑफिस खोले जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों को समान महत्व दे रही है. विशेष रूप से दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित जिलों को अब तक उपेक्षित माना जाता था. मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद को अधिक अनुदान के साथ सुदृढ़ किया गया है और इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण ओडिशा के विकास के लिए अलग विकास परिषद गठित करने के कदम उठाये गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास में सभी क्षेत्रों को समान महत्व दिया जा रहा है और प्रत्येक जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित करने का प्रयास लगातार जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

