10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: जीएसटी सुधारों से स्वदेशी वस्तुओं की खपत को मिलेगा बढ़ावा: माझी

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जीएसटी में सुधार को लेकर 22 सितंबर की तिथि को ऐतिहासिक बताया.

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किये गये सुधार स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं की खपत को बढ़ावा देंगे, जिससे एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज (22 सितंबर 2025) एक ऐतिहासिक दिन के रूप में अंकित हो जायेगा, क्योंकि भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को लागू कर रहा है.

उत्पादन और उपभोग के तरीकों में आयेगा महत्वपूर्ण परिवर्तन

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि नयी जीएसटी दरों में बदलाव से लोगों के उत्पादन और उपभोग करने के तरीकों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आयेगा. केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों को कम करने का निर्णय लिया था. माझी ने कहा, सरल नियम और एमएसएमइ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) पर जीएसटी में कटौती से निर्माता और उत्पादक ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में प्रोत्साहित होंगे. जीएसटी में कमी से अंततः स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं की खपत बढ़ेगी, जिससे आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक मजबूत और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि ये अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण को एक साथ जोड़ते हैं और विकसित भारत 2047 के लिए एक अधिक सुसंगत कार्य योजना तैयार करते हैं.

नयी जीएसटी दरों से ओडिशा को होगा बहुत लाभ : मनमोहन सामल

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नयी जीएसटी दरों से ओडिशा और उसके लोगों को बहुत लाभ होगा. सामल ने कहा कि नयी जीएसटी व्यवस्था का लागू होना न केवल नवरात्रि के अवसर पर भारत के लोगों के लिए एक उपहार है, बल्कि यह जनता के भीतर आत्मविश्वास की एक नयी भावना भी पैदा करता है.

ओमफेड ने दूध और डेयरी उत्पादों की कीमतों में की कटौती

ओडिशा स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (ओमफेड) ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ढांचे में बदलाव के बाद कई डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की है, जिससे राज्य भर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है. इस मूल्य संशोधन में पैकेज्ड दूध, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, बटर और घी शामिल हैं.

दूध तीन रुपये प्रतिलीटर, जबकि घी 45 रुपये तक हुआ सस्ता

संशोधित सूची के अनुसार, ओमफेड का 500 मिलीलीटर यूएचटी टेट्रा पैक अब 37 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले की तुलना में दो रुपये सस्ता है, जबकि एक लीटर का पैक अब 67 रुपये में मिलेगा, जिसमें 3 रुपये की कटौती हुई है. पनीर की कीमतों में भी गिरावट देखी गयी है. 200 ग्राम का पैक अब 75 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें पांच रुपये की कटौती हुई है और 500 ग्राम का पैक 180 रुपये में मिलेगा, जो 10 रुपये सस्ता हुआ है. 180 मिलीलीटर फ्लेवर्ड मिल्क की बोतल अब 23 रुपये में उपलब्ध होगी, जो पूर्व के मूल्य से दो रुपये कम है. टेबल बटर भी सस्ता हुआ है, 100 ग्राम का पैक अब 57 रुपये में मिलेगा (3 रुपये की कटौती), और 500 ग्राम का पैक 272 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें 18 रुपये की कटौती की गयी है. घी की कीमतों में भी महत्वपूर्ण कमी की गयी है. 200 मिलीलीटर, 500 मिलीलीटर और एक लीटर के डिब्बे अब क्रमशः 10, 25 और 45 रुपये सस्ते हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel