Jharsuguda News: झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा ने अपनी समय सारणी में बदलाव करते हुए अब दो शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है. इस बदलाव के तहत हवाई अड्डे के संचालन के घंटे बढ़ा दिये गये हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इसमें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को हवाई अड्डा सुबह 7:35 बजे से रात 10:10 बजे तक खुलेगा. बुधवार को हवाई अड्डा सुबह 7:35 बजे से शाम 6:30 बजे तक संचालित रहेगा. रविवार और सोमवार को हवाई अड्डा दोपहर 12:00 से रात 9:45 बजे तक खुलेगा.
भुवनेश्वर और हैदराबाद की उड़ानें सुबह में संचालित होंगी
हवाई अड्डा के निदेशक संदीप तिवारी ने बताया कि भुवनेश्वर और हैदराबाद की उड़ानें अब सुबह के समय संचालित की जायेंगी. इसके अलावा दिल्ली की उड़ान को भी सुबह के समय में स्थानांतरित करने की योजना है. इस बदलाव से यात्रियों को काफी लाभ होगा, क्योंकि अब वे अपने गंतव्य स्थानों तक अधिक सुविधाजनक समय पर पहुंच सकेंगे. पहले हवाई अड्डा से सुबह के समय कोई उड़ान संचालित नहीं होती थी, जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी. झारसुगुड़ा हवाई अड्डा से वर्तमान में नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर, लखनऊ, कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें संचालित होती हैं. इस हवाई अड्डा से रोजाना औसतन 1000 यात्री आते-जाते हैं. स्टार एयर ने हाल ही में झारसुगुड़ा से अपनी उड़ान सेवा शुरू की है, जिसमें पहले यात्री ने हवाई अड्डे पर निदेशक संदीप तिवारी की उपस्थिति में केक काटकर इस अवसर को मनाया.
भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान शुरू
ओडिशा में शनिवार को भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की गयी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोनों शहरों के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टार एयर की ओर से संचालित यह सेवा राज्य की बी-मान (विमानन परिसंपत्तियों और नेटवर्क का निर्माण एवं प्रबंधन) योजना के तहत शुरू की गयी है. स्टार एयर इस मार्ग पर मंगलवार से शनिवार तक 76 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगी. माझी ने कहा कि यह पहल न केवल पश्चिमी ओडिशा को राज्य की राजधानी के करीब ले आयेगी, बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

