13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राजगांगपुर की सार्वजनिक दुर्गा पूजा का शताब्दी समारोह आज से, नौ दिनों तक होंगे विविध अनुष्ठान

Rourkela News: राजगांगपुर की सार्वजनिक दुर्गा पूजा का शताब्दी समारोह सोमवार से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर कई धार्मिक आयोजन होंगे.

Rourkela News: राजगांगपुर की सार्वजनिक दुर्गा पूजा इस वर्ष अपने शताब्दी समारोह के साथ एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंच रही है, जो न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है. 1926 में आजादी से दो दशक पहले राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत बंगाली युवकों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर इस पूजा की नींव रखी थी.उस समय न ही बिजली की सुविधा थी, ना ही आज के जैसी चकाचौंध, सजावट या फिर गाजा-बाजा. बिजली नहीं होने के कारण स्टेशन से तार खींचकर एक छोटी बत्ती की रोशनी में त्रिपाल के नीचे यह उत्सव शुरू हुआ था.

मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी

वहीं काल क्रम में इसे सामुदायिक केंद्र में स्थानांतरित किया गया और तब से षष्ठी से दशमी तक मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से आयोजित होती रही है. सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 108 महिलाएं कलश लेकर यज्ञ मंडप में स्थापना करेंगी. साथ ही नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रदेशों से कलाकार इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पूर्व वर्षों की भांति मां दुर्गा षष्ठी को अपने स्थान पर विराजमान होंगी. साथ ही सोमवार से नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ तथा मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी. सीमेंट नगरी राजगांगपुर की यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बन चुकी है, जो हर वर्ष हजारों लोगों को एकजुट करती रही है.

बनारस से आमंत्रित विद्वानों के नेतृत्व में होगा चंडीपाठ

समिति के अध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष को अविस्मरणीय बनाने के लिए विशेष आयोजन किये जा रहे हैं. 10 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य पूजा-अर्चना होगी. बनारस से आमंत्रित विद्वानों के नेतृत्व में सतचंडी यज्ञ का आयोजन होगा. महासचिव सुभाष चंद्र सतपथी ने कहा कि शताब्दी समारोह को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel