10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दें छात्र-छात्राएं : राज्यपाल

Rourkela News: बीपीयूटी का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इसमें 20 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व 38 को पीएचडी की उपाधि मिली.

Rourkela News: बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी), ओडिशा का 12वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय, छेंड, राउरकेला में आयोजित किया गया. इस वार्षिक शैक्षणिक समारोह में, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गयीं. इसमें कुल 20 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 38 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी.

छात्रों से निष्ठा और सेवा के मूल्यों को बनाये रखने का आग्रह

ओडिशा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ हरि बाबू कंभमपति ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक), बेंगलुरु के पूर्व निदेशक प्रो एससी शर्मा मुख्य अतिथि थे. राज्यपाल डॉ कंभमपति ने स्नातक छात्रों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की उनकी क्षमता में अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने समग्र विकास में प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका पर जोर दिया और छात्रों से निष्ठा और सेवा के मूल्यों को बनाये रखने का आग्रह किया. कुलाधिपति ने ओडिशाभर में उच्च तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में बीपीयूटी के प्रयासों की सराहना की और अनुसंधान एवं शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में इसके योगदान को स्वीकार किया.

इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों से बढ़ती अपेक्षाओं के बारे में बताया

मुख्य अतिथि प्रोफेसर एससी शर्मा ने अपने लंबे और प्रतिष्ठित शैक्षणिक जीवन पर आधारित एक प्रेरक भाषण दिया. उन्होंने तेजी से बदलती दुनिया में इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों से बढ़ती अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला और आजीवन सीखने, नैतिक जिम्मेदारी और अनुकूलनशीलता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमिय कुमार रथ ने सभी अतिथियों, उपाधि प्रदान करने वाले छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों का स्वागत किया. उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और संस्थागत उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम सुधारों, ई-परीक्षा जैसे डिजिटल नवाचारों और शोध एवं स्टार्टअप के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किए गए सहयोग पर प्रकाश डाला. कुलपति ने छात्रों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास तथा शिक्षण को बेहतर बनाने में बीपीयूटी टेक कार्निवल, हैकथॉन, ‘ओ’ जॉब्स प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म, जूनियर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और रिसर्च सिम्पोजियम की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने उद्योग जगत के साथ साझेदारी और शैक्षिक सुधारों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बीपीयूटी की प्रतिबद्धता दोहरायी.

सफल छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान किये गये

दीक्षांत समारोह के दौरान इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, मैनेजमेंट प्रथम वर्ष और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विभिन्न विभागों के सफल छात्रों को औपचारिक रूप से डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को स्वर्ण पदक और अन्य शैक्षणिक पुरस्कार भी प्रदान किये गये. इस समारोह में रजिस्ट्रार निशि पूनम मिंज, विभिन्न संकायों के डीन, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, शासी परिषद के सदस्य, शैक्षणिक परिषद के सदस्य, संकाय, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे. इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय की संविधान सभा के सदस्य, शिक्षाविद, पूर्व छात्र, संकाय सदस्य, छात्र, पूर्व छात्र और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel