Rourkela News: बिहार विधानसभा चुनाव और ओडिशा के नुआपाड़ा में उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत की खुशी में राउरकेला और बंडामुंडा में शुक्रवार शाम भाजपा के नेताओं, सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. बंडामुंडा डीजल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जीत का उल्लास साझा किया.
जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर आशीर्वाद दिया
भाजपा के युवा नेता अंकुश वर्मा ने कहा कि जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर आशीर्वाद दिया है. यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी के निरंतर जनसेवा के प्रयासों का परिणाम है. डीजल चौक का पूरा क्षेत्र भाजपा के जयकारों और उत्साह से गूंज उठा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष अंकुश वर्मा, नीरज चतुर्वेदी, रमाकांत जेना, आइ राजा रमेश, भारती सिंह, रंजन सिंह, लीना नायडू, जया सिंघा, अभिषेक सिंह, अमरेश प्रधान, विनय आचार्य, लोकनाथ पात्रा, मनमोहन मिश्रा, बुलू प्रसाद, संतोष, बंटी केशरी, कुणाल थापा, सचिन षाड़ंगी, सूरज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
भाजपा जिला कार्यालय में जुटे नेता व कार्यकर्ता
बिहार विधानसभा चुनाव व ओडिशा के नुआपाड़ा उप-चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. सैकड़ों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भाजपा जिला कार्यालय में एकत्रित हुए और जीत का जश्न मनाया. इस कार्यक्रम में राउरकेला संगठनात्मक जिला की अध्यक्षा पूर्णिमा केरकेटा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिष्ठान्न बांटे. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जगबंधु बेहरा, रमेश अग्रवाल, विजय खालको समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में एनडीए की जीत पर उत्साह और जश्न का माहौल था. कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए काम करने का संकल्प लिया. इसके अलावा शहर के मुख्य मार्ग स्थित बिरसा डाहर रोड में भी जीत को लेकर भाजपाइयों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

