Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल मलिक ने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक की होटल में पार्टी नेताओं द्वारा बैठक करने पर व्यक्त की गयी नाराजगी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मलिक ने साफ कहा कि पार्टी नेताओं को बैठक कहां करनी है, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इस पर आपत्ति करना अनुचित है. पार्टी मुखिया नवीन पटनायक ने हाल ही में कहा था कि पार्टी नेताओं को होटल में बैठकें करने के बजाय बीजद के आधिकारिक कार्यालय शंख भवन में बैठकों का आयोजन करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि मैं पार्टी नेताओं द्वारा होटल में की गयी बैठकों को मंजूरी नहीं देता. हमारे पास शंख भवन जैसा बड़ा कार्यालय है और पार्टी नेताओं को वहीं बैठक करनी चाहिए.
हम कब और कहां मिलेंगे, यह हमारा व्यक्तिगत फैसला
पार्टी सुप्रीमों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि हम कहां और कब मिलें, यह हमारा व्यक्तिगत फैसला है. यह कहना कि हम होटल में नहीं बैठ सकते, उचित नहीं है. हम केवल पार्टी की आधिकारिक बैठकों के लिए शंख भवन जाते हैं. प्रफुल्ल मलिक ने पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा कि हम कोई तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी नहीं हैं, जिन्हें आदेश दिया जाये.
नौ अप्रैल को भुवनेश्वर के एक होटल में मिले थे बीजद के कई प्रमुख नेता
बीजू जनता दल के कई प्रमुख नेता नौ अप्रैल को भुवनेश्वर के एक होटल में मिले थे. बाद में उनके बीच पार्टी के नेता प्रताप केसरी देव के निवास पर भी चर्चा हुई थी. बीजद में यह आंतरिक कलह उस समय और तेज हो गयी, जब राज्यसभा में वक्फ बिल पर पार्टी सांसदों को अंतरात्मा के अनुसार मतदान करने की छूट दिये जाने के फैसले को लेकर नेताओं के बीच विवाद छिड़ गया. इस निर्णय में पूर्व नौकरशाह और मुख्यमंत्री के पूर्व करीबी वीके पांडियन की कथित भूमिका को लेकर भी सवाल उठे. हालांकि पार्टी मुखिया नवीन पटनायक ने पांडियन का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि वे पिछले 10 महीनों से पार्टी के किसी भी निर्णय में शामिल नहीं हैं और उन्हें इन फैसलों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है