Rourkela News: अग्र समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन की जयंती के अवसर पर सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा एवं सार्वजनिक सेवा समिति, अग्रसेन चौक की ओर से भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना सुबह 10:00 बजे धूमधाम से की गयी.
समाज में एकता मजबूत करने का आह्वान
इस अवसर पर ‘एक ईंट, एक रुपया’ का नारा लगाकर समाज में एकता एवं भाईचारा का संदेश दिया गया. इस पूजा में मारवाड़ी युवा मंच, राउरकेला शाखा से अध्यक्ष वरुण सोमानी, संस्थापक प्रवीण गर्ग, सचिव रवि बगड़िया, मुकेश केडिया, आनंद मित्तल, योगेश अग्रवाल, संदीप मित्तल एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया. वहीं सार्वजनिक सेवा समिति से रामप्रताप जिंदल, बनवारीलाल खैतान, सत्यभामा भुआ, विश्वनाथ मोदी, कैलाश अग्रवाल, अशोक धनानिया, प्रकाश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, प्रकाश मित्तल, सौरव मोदी, अनूप अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल एवं कई समिति के सदस्य उपस्थित थे.
सरस्वती विद्या मंदिर में भगवान अग्रसेन की जयंती मनी
बिरसा डाहर, राउरकेला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में सोमवार को भगवान अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांत अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, सम्मानित अतिथि राम अवतार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल(अधिवक्ता), उपाध्यक्ष चंद्रेश गुप्ता, सह सचिव अजय गोयल, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जिंदल, हरियाणा नागरिक संघ के ट्रस्टी विष्णु दयाल अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार बंसल एवं हरियाणा नागरिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल, विकास गुप्ता, उमाशंकर सिंघल, राजीव कुमार जिंदल, मनोज अग्रवाल, संजय बंसल तथा अन्य उपस्थित थे. विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु तिवारी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण तथा संगीत गान के साथ किया गया. सभी ने भगवान अग्रसेन का स्मरण किया तथा उनके बारे में जानकारी दी. अंत में विद्यालय की अध्यापिका सविता मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका तृष्णा बंसल और साक्षी शर्मा ने किया.
झारसुगुड़ा. भगवान अग्रसेन की जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
अग्र समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन की जयंती पर सोमवार को शहर में भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. चलित वर्ष अग्रसेन सेवा समिति के संयोजक नटवर पोद्दार की देखरेख में बाजे-गाजे, ढोल-ताशे के साथ अपराह्न साढ़े चार बजे स्थानीय अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना व आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से हो कर वापस आयोजन स्थल मारवाड़ी पाड़ा स्थित महावीर प्रसाद टिबड़ेवाल धर्मशाला पहुंची. इस शोभायात्रा में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ समारोह के मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया (चाईबासा) समेत मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे. विदित हो कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर तीन दिनों से धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही थी. जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां व बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

