24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: जंगल में खून से लथपथ मिली बिरमित्रपुर की महिला

Rourkela News: बिरमित्रपुर की एक महिला बेहोशी की हालत में जंगल से मिली है. उसकी गर्दन पर कटे के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Rourkela News: ओडिशा व झारखंड सीमा क्षेत्र के बांसजोर के पहाड़टोली के निकट बिरमित्रपुर ब्राह्मणमारा निवासी एन तिर्की की पुत्री मीरा तिर्की बुधवार सुबह बेहोशी की हालत में लहूलुहान पायी गयी. उसकी गर्दन पीछे से धारदार हथियार से कटी हुई थी और पूरे शरीर पर हमले के निशान थे.

पति व ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला कर फेंकने का संदेह

घटना की जानकारी सबसे पहले गांव के चौकीदार विक्की को मिली, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए बांसजोर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य आनंद टोपनो को सूचना दी. आनन-फानन में मीरा को बिरमित्रपुर हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) रेफर कर दिया गया. जिला परिषद सदस्य आनंद टोपनो के अनुसार, मीरा ने हाल ही में पहाड़ टोली के बागे नामक युवक से दूसरा विवाह किया था और वह उसी के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बागे मीरा को प्रताड़ित कर रहा था. इसे लेकर एक सामाजिक बैठक भी आयोजित की गयी थी. हालांकि मंगलवार और बुधवार की रात में क्या हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन मीरा की स्थिति और उसके पति बागे सहित गांव के कुछ लोगों के फरार रहने के कारण हमले में पति की संलिप्तता की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीरा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह बेहोश है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि उसके होश में आने के बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी.

राजगांगपुर : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, चार घायल

राजगांगपुर के सुभाष चौक और लालबाबा चौक के पास बीती रात करीब 11 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. इनमें से एक के सिर पर तथा दो अन्य के हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आयी हैं. इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने घायलों को राजगांगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ महेंद्र तांती ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया तथा गंभीर रूप से घायलों को राउरकेला रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान झगरपुर व जामपाली के मुकेश तांती, अशोक कुजूर, सूरज टेटे व अन्य एक के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel