Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को अपने कटक दौरे के दौरान राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर मधुपाटना नुआपड़ा में लंबे समय से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय-2 के दूसरे स्थायी कैंपस के निर्माण के लिए शिलान्यास किया. इस अवसर पर श्री प्रधान ने विशेष रूप से नुआपड़ा की जनता को शुभकामनाएं दीं. कहा कि गणेश पूजा से ठीक पहले इस कैंपस का श्रीगणेश होना यहां के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है.
दो साल में होगा भवन का निर्माण, 1000 तक बढ़ जायेगी विद्यार्थियों की संख्या
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के असहयोग के कारण इस कैंपस के निर्माण में विलंब हुआ. लेकिन कटक के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता के प्रयासों से भाजपा सरकार में इसका काम आगे बढ़ पाया है. आने वाले दो वर्षों में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से यहां नया भवन बनाया जायेगा. विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की व्यवस्था होगी. कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों के लिए उपयुक्त सभी सुविधाएं विकसित की जायेंगी, जिससे वर्तमान में पढ़ रहे लगभग 400 छात्रों की संख्या बढ़ाकर 1000 तक की जा सके. यह विद्यालय आने वाले समय में स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा. यह संस्थान एक आकर्षक विद्या मंदिर का स्वरूप लेगा, जो नये ओडिशा के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायेगा.
ओड़िया बच्चे तभी विश्व विजयी बनेंगे, जब वे हर विषय को अच्छे से समझ पायेंगे
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओड़िया बच्चे तभी विश्व विजयी बनेंगे, जब वे हर विषय को अच्छे से समझ पायेंगे. हर विषय को अच्छी तरह समझने के लिए विद्यार्थियों को ओड़िया भाषा में दक्ष बनाना आवश्यक है. महान वैज्ञानिक भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम और उत्कल गौरव मधुसूदन दास जैसी विभूतियों ने अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है. मातृभाषा में पढ़ाई करने से ही 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा हो सकता है. केंद्रीय विद्यालय इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाये, यही कामना श्री प्रधान ने व्यक्त की. श्री प्रधान ने छात्रों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्व के साथ-साथ विकसित ओडिशा और विकसित भारत की दृष्टि को लेकर भी समझाया. इस रंगारंग कार्यक्रम में कटक सांसद भर्तृहरि महताब, कटक सदर विधायक प्रकाश चंद्र सेठी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

