10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: दशहरा बीता, नहीं सुधरी बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य मार्ग की हालत

Rourkela News: एनएच विभाग की ओर से दशहरा से पहले बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य मार्ग की मरम्मत का दावा खोखला साबित हुआ है.

Rourkela News: राउरकेला-बंडामुंडा मुख्य सड़क की मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है, जबकि दुर्गा पूजा और दशहरा बीत चुके हैं. एनएच विभाग के दावों के बावजूद सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और उखड़े हुए हिस्से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. एनएच विभाग ने कुछ गड्ढों को भरने का काम किया है, लेकिन सड़क की वास्तविक स्थिति में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है. लोगों ने मांग की है कि सड़क की अच्छी तरह मरम्मत जल्द से जल्द की जाये, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा मिल सके.

सड़क की हालत चिंताजनक, जल्द हो मरम्मत

स्थानीय निवासी प्रबल डे ने कहा कि मैं राउरकेला स्टील प्लांट में अस्थायी कार्य करता हूं. इसी सड़क से आना-जाना होता है. लेकिन बंडामुंडा से राउरकेला तक की सड़क की बदहाली चिंताजनक है. एनएच विभाग ने त्योहारों से पहले मरम्मत का दावा किया था, लेकिन सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए. वहीं मिथिलेश राय ने कहा कि एनएच विभाग ने दशहरा से पहले सड़क की स्थिति सुधारने का वादा किया गया था, लेकिन अब भी मुख्य सड़क गड्ढों से भरी हुई है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. आये दिन गड्ढों के कारण छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं.

दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर की सड़क की मरम्मत की

बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की जर्जर हालत के प्रति स्थानीय प्रशासन और एनएच विभाग की उदासीनता से लोगों में नाराजगी है. बंडामुंडा बी सेक्टर के एक दुकानदार संतोष स्वामी ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर ए सेक्टर स्थित आदिवासी क्लब के पास मुख्य सड़क पर बने बड़े गड्ढे को सीमेंट और गिट्टी डालकर भर दिया है. संतोष स्वामी ने बताया कि एक दिन पहले एक महिला स्कूटी पर जा रही थी और गड्ढे में गिरते-गिरते बची. जिसके बाद उन्होंने खुद ही सड़क को दुरुस्त करने का फैसला किया. स्थानीय लोगों ने संतोष स्वामी और उनके साथियों की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि जब तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं होती है, तब तक ऐसे छोटे-छोटे प्रयास लोगों को बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel