9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालीजोरी स्पोर्ट्स क्लब की टीम बनी चैंपियन, 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिला

जय हिंद क्लब की 11वीं जिला स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हुई. इसमें विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

झारसुगुड़ा. जय हिंद क्लब की 11वीं जिला स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गयी. इसका फाइनल मैच बालीजोरी स्पोर्ट्स क्लब और बाजेनाला फुटबॉल क्लब बंधबाहाल के बीच खेला गया. इसमें बालीजोरी ने बंधबाहाल की टीम काे 1-0 से परास्त कर खिताब जीता. विजेता टीम को 25 हजार तथा उप-विजेता टीम को 16 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली. फाइनल मैच में मैन आफ दी मैच का पुरस्कार स्पोर्ट्स क्लब बालीजोरी के रिंकू ओराम को मिला. समापन समारोह में अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील पंडा, ओडिशा हाॅकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती, पार्षद वंदना मुंदरा, वरिष्ठ नागरिक संघ के बालगोविंद मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी एवं दुर्गेश मोहंती समेत जय हिंद क्लब के मुख्य मोहन मिश्रा, मनोज मिश्रा, राजू श्रीवास, नवीन मिश्रा, बासुदेव सेठी, संजीव तिवारी, अभिषेक मिश्रा व पंकज सेठी समेत अन्य सदस्य शामिल रहे. इस अवसर पर क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया.

क्लब की प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय बनाने का करेंगे प्रयास : विधायक

मुख्य अतिथि झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता को और बड़ा करते हुए इसे राज्य स्तरीय कराने का प्रयास किया जायेगा. वहीं यहां मनमोहन स्कूल के मैदान में एक अदद स्टेडियम बनाया जायेगा, यह हमारा संकल्प है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि झारसुगुड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए वे संकल्पबद्ध है. सम्मानित अतिथि ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक अलका मोहंती ने कहा कि फुटबाल झारसुगुड़ावासियाें का प्रिय खेल रहा है. मेरे पति तथा झारसुगुड़ा के पूर्व विधायक किशोर मोहंती की देखरेख में ही क्लब ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. समाजसेवी व पत्रकार संजय लोधा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैन ऑफ दी मैच को एक स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की.

महिला फुटबॉल मैच : कुआरमुंडा ने टेनसा को 1-0 से हराया

बालिका फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीआरआइ क्लब में सोमवार को एकदिवसीय बालिका फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. कुआरमुंडा तथा टेनसा की महिला टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला रोमांचक रहा. कुआरमुंडा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीएसएल कंपनी के व्यापार प्रमुख संजय पटेल, सम्मानित अतिथि हाजी मकबूल हुसैन, बीके शुक्ला, ललन श्रीवास्तव, अशोक गोप ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि पटेल ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की तथा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की. इसके आयोजन में सावित्री गोप, मोनू पटेल ने अहम भूमिका निभायी. अंत में सुनील तिवारी ने धन्यवाद अर्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel