31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: कृषि बीमा कंपनियों की मनमानी व किसानों के शोषण पर व्यक्त किया असंतोष

Jharsuguda News: कोलाबीरा ब्लॉक गायत्री कृषक संघ की वार्षिक आम सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. केदार पटेल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा ब्लॉक की गायत्री कृषक संघ की वार्षिक आम सभा स्थानीय ग्रीनवेली फार्म हाउस में सोमवार को आयोजित की गयी. अध्यक्ष हेमंत साहू की अध्यक्षता में हुई सभा में महासचिव सानंद महापात्र ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कोषाध्यक्ष झसकेतन प्रधान ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया. वरिष्ठ सदस्य सी पटेल ने सभा का संचालन किया.

खरीफ सीजन में बारिश की कमी से किसानों को व्यापक नुकसान

इसमें सदस्य भिकारी नायक, उपाध्यक्ष बलराम पांडे, तुलेश्वर पटेल, केदार चंद्र पटेल, सुकांत साहू, बीर महापात्र, सौरेंद्र नायक, नरेंद्र भोई सहित कई लोगों ने किसानों की समस्याओं के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सदस्यों ने कृषि बीमा कंपनी के मनमाने कार्यों और किसानों के शोषण पर असंतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही 2024-25 खरीफ सीजन में बारिश की कमी के कारण किसानों को व्यापक नुकसान होने के बावजूद बीमा कंपनी ने जिले के अन्य ब्लॉकों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा कर दी है, लेकिन कोलाबीरा ब्लॉक के लिए बीमा सहायता राशि की घोषणा नहीं करने पर बैठक में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी.

संघ को सशक्त बनाने व किसानों की समस्याओं के समाधान की बनी रणनीति

संघ के बैंक पासबुक को नयी समिति के नाम पर बदलने, किसानों की भूमि के प्रकार को बदलने, धान खरीद केंद्रों से व्यापारियों के राज को बंद करने और मंडी में धान लाने के लिए किसानों के लिए अनिवार्य नियम बनाने, सदस्य किसानों से सदस्यता शुल्क एकत्र करके संघ की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने, समान सामान्य प्रकार की भूमि से एकत्र किये गये धान को मंडी में बेचने की अनुमति देने, समासिंह और सोडामल पंचायतों में मेगा सिंचाई परियोजना की समस्या का समाधान करने, कृषि परामर्श केंद्र (आत्मा) के मनमाने कार्यों को रोकने, छोटी-छोटी नहरों में एनीकट बनाने के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव भेजने आदि पर चर्चा की गयी.

कोषाध्यक्ष झसकेतन प्रधान ने पद छोड़ा

संघ के कोषाध्यक्ष झसकेतन प्रधान ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण पद से विराम देने का अनुरोध किया, जिसके बाद केदार पटेल को सर्वसम्मति से नया कोषाध्यक्ष घोषित किया गया. सह-सचिव अंजन पटेल, मुकुंद साहू, विनोद बिहारी नायक, चिरंजीलाल पटेल, मुरलीधर साहू, प्रेमसागर धुरुआ, चंद्रशेखर पटेल, संतोष पटेल, समरेंद्र राय, राजेश दास, संजय पुजारी, अनिल बेहेरा, विजय बेहेरा, नरेंद्र भोई, बसंत पटेल, कार्तिक साहू, राजू पटेल, अरुण पटेल, बिहारी लाल पटेल, वेदव्यास प्रधान, प्रदीप साहू, किशोर आदि ने भी चर्चा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel