7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundargarh News: ट्रक ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Sundargarh News: हेमगिर में टपरिया-बांकीबहाल रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौत हो गयी.

Sundargarh News: हेमगिर की बलिंगा पुलिस चौकी अंतर्गत टपरिया-बांकीबहाल मार्ग पर बुधवार दोपहर एक ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी. जिससे एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना में मृत युवक की पहचान परेश सा (26) के तौर पर हुई है, जो चंद्रपुर का निवासी था. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों का परिचय नहीं मिला है. लेकिन पता चला है कि दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी है.

ग्रामीणों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर में परेश अपनी बाइक से टपरिया से बिलेइमुंडा जा रहा था. उसी समय एक महिला और एक पुरुष दूसरी बाइक पर छत्तीसगढ़ से बिलेइमुंडा की ओर जा रहे थे. तभी छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने से उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में परेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल महिला व पुरुष को हेमगिर अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसका पीछाकर छत्ताबर के पास पकड़ा और हेमगिर पुलिस के सुपुर्द किया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ टपरिया-बांकीबहाल मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने के लिए उचित कदम उठाने और मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक यह आंदोलन जारी है.

राउरकेला : पुलिस पर पथराव के आरोप में तीन पकड़ाये

बाइक चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही पुलिस पर मंगलवार की रात रघुनाथपाली थाना क्षेत्र के गंगाधरपाली इलाके में पथराव किया गया था. पुलिस पर हमला करने के आरोप में गंगाधरपाली इलाके के शुभम दलाई और उसकी मां और भाई को रघुनाथपाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त हमले में भुवनेश्वर पुलिस के एक अधिकारी और रघुनाथपाली थाने के एक पुलिस अधिकारी घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस बाइक चोरी की एक घटना की जांच करने राउरकेला पहुंची थी. आरोप है कि रघुनाथपाली थाना इलाके के गंगाधरपाली इलाके में आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करते समय पुलिस पर पथराव किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel