Rourkela News: उदितनगर परेड ग्राउंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. उत्तरांचल के राजस्व आयुक्त सचिन रामचंद्र जाधव बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संयुक्त परेड की सलामी ली. उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन किया.
राउरकेला की भाईचारे की परंपरा अद्वितीय
श्री जाधव ने कहा कि कि राउरकेला की एक विशिष्ट पहचान है, इसकी सामाजिक संस्कृति और भाईचारे की परंपरा अद्वितीय है. सरकार ने राउरकेला शहर के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं बनायी हैं. राउरकेला नगर निगम के प्रयासों से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है. राउरकेला को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप, हॉकी प्रो लीग और हॉकी इंडिया लीग की सफल मेजबानी के बाद राउरकेला एक खेल केंद्र बन गया है. राउरकेला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है और सुंदरगढ़ जिले के साथ-साथ राउरकेला का भी नाम रोशन किया है.
परेड में 49 टीमों ने लिया हिस्सा
परेड का नेतृत्व रिजर्व पुलिस के समित सामल ने किया. परेड में 49 टीमों ने भाग लिया. परेड के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. खेल प्रतिभाओं तथा स्कूली छात्रों और दिव्यांग छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये. बाद में श्री जाधव ने राउरकेला मुख्य जेल के कैदियों और राउरकेला सरकारी अस्पताल के मरीजों में फल और मिठाइयां वितरित कीं. डीआइजी बृजेश कुमार राय, राउरकेला की अतिरिक्त जिलापाल एवं नगर निगम अधिकारी धीना दस्तगीर, राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी, पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का और श्रीकांत षाड़ंगी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

