13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा पुलिस की 70वीं राज्य स्तरीय पेशेवर प्रतियोगिता में 34 पुलिस जिलों से 282 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

Bhubaneswar News: कटक में ओडिशा पुलिस की 70वीं राज्य स्तरीय पेशेवर प्रतियोगिता का डीजीपी वाइबी खुरानिया ने उद्घाटन किया.

Bhubaneswar News: राज्य पुलिस बल के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मियों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को कटक स्थित रिजर्व पुलिस ग्राउंड में 70वीं राज्य स्तरीय पेशेवर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन ओडिशा के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने किया.

अपराध की जांच और रोकथाम पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारियां

इस प्रतियोगिता में राज्य के 34 पुलिस जिलों से 282 प्रतिभागी, 43 पुलिस श्वान (K-9) और उनके 43 हैंडलर शामिल हुए हैं. इनमें 42 इंस्पेक्टर, 34 सब-इंस्पेक्टर, 59 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 16 हवलदार और 131 कांस्टेबल भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक खुरानिया ने कहा कि अपराध की जांच और रोकथाम पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने कहा कि यदि जांच सटीक नहीं होती, तो अपराधी के बच निकलने की संभावना अधिक होती है. इसलिए वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान का प्रयोग कर दोष सिद्धि दर में सुधार पर विशेष बल देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पाॅक्सो मामलों में पेशेवर दक्षता, वैज्ञानिक और तकनीकी कौशल के प्रयोग से बहुत कम समय में दोषियों की पहचान कर दोष सिद्ध कर उन्हें कठोर सजा दिलायी गयी है.

कुख्यात और आदतन अपराधियों पर सख्त कदम उठाये गये

पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती गिरोह, अवैध हथियार कारोबार, गांजा और ब्राउन शुगर की तस्करी तथा अवैध खेती के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है. प्रहार, गज, चक्र, अग्नि और गरुड़ जैसे अभियानों के माध्यम से कुख्यात और आदतन अपराधियों पर सख्त कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखना, हिंसा पर नियंत्रण और महिला व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. नागरिक भय और असुरक्षा से मुक्त रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है.

साइबर अपराध और फॉरेंसिंक जांच के लिए दक्षता बढ़ाने का लक्ष्य

भविष्य की योजनाओं पर बोलते हुए डीजीपी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच और साइबर अपराध की दिशा में पुलिस की पेशेवर दक्षता को और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रतियोगिता में फिंगरप्रिंट, कंप्यूटर कौशल, फोटोग्राफी, निरीक्षण परीक्षा, साइबर अपराध, पुलिस कानून, मेडीको-लीगल जांच और पुलिस डॉग की कार्यकुशलता जैसे विभिन्न इवेंट्स शामिल हैं. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पुलिस महानिरीक्षक (क्राइम ब्रांच) विनयतोष मिश्रा के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर विनयताेष मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डीआइजी (क्राइम ब्रांच) बी गंगाधर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel