13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: केछुपानी में 56वीं बॉयल यात्रा आयोजित, मां समलेई की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

Sambalpur News: केछुपानी में 56वीं बॉयल यात्रा में भक्तों ने मां समलेई की पूजा-अर्चना की.

Sambalpur News: बामड़ा ब्लॉक की उचकापाट पंचायत के केछूपानी गांव में दो दिवसीय 56वीं बॉयल जात्रा मंगलवार दोपहर संपन्न हो गयी. समलेश्वरी जात्रा कमेटी की ओर से आयोजित महोत्सव में सोमवार रात को पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक अपने समर्थकों और दलीय नेताओं के साथ पहुंचे और मां समलेश्वरी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.

मंत्री रवि नायक ने श्रद्धालुओं के भक्तिभाव व ग्रामीणों की एकता की सराहना की

मंत्री नायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ उपस्थित ग्रामीणों को भी संबोधित किया. उन्होंने आयोजकों द्वारा पारंपरिक बॉयल यात्रा, मां के प्रति भक्तिभाव और ग्रामीणों की एकता की सराहना की. यात्रा कमेटी के अध्यक्ष खिरोद सा, सचिव सुनील कुमार नायक, जोग बिहारी परिडा के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में खंडा धुआ, बिल्व वरण, कर्ता वरण, गौंटिया वरण, कलश यात्रा, चंडीपाठ आदि आयोजित हुए. सोमवार रात बरुआ वरण व पालधरा वरण के साथ मां की बॉयल यात्रा शुरू हुई. रातभर मां समलेई ने बरुआ के रूप में गांव की परिक्रमा कर भक्तों को दर्शन दिया. मंगलवार पूर्वाह्न में बरुआ का मंदिर प्रवेश कार्यक्रम हुआ. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और मां का दर्शन-पूजन किया. मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने अपनी शक्ति अनुसार मां को भेंट अर्पित किया. मनोरंजक कार्यक्रम में रेकॉर्ड डांस, क्योंझर घटगांव से आये कलाकारों द्वारा सत्यनारायण पाला गायन, झारसुगुड़ा की मां शेरावाली संबलपुरी ऑर्केस्ट्रा में बड़ी संख्या लोग शामिल हु. पूजक आदित्य पुरोहित, मणिचंद्र दास, तुलाराम प्रधान के देखरेख में बॉयल यात्रा संपन्न हुई. गौंटिया अजय नायक यजमान, रुद्राख्य साहू और सुकांत नायक सह यजमान थे. शौकीलाल डनसेना ने इस साल मां समलेई के बरुआ का दायित्व निभाया.

आठगांव में 43वीं बॉयल जात्रा में शामिल हुए राजस्व मंत्री

कुचिंडा अनुमंडल की कुंतरा पंचायत के आठगांव में 43वीं बॉयल जात्रा धूमधाम से संपन्न हुई। बॉयल जात्रा देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सोमवार रात आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने मां समलेई का दर्शन-पूजन करने के साथ उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर सुरेश पुजारी ने कहा भाईचारा की संस्कृति, परंपरा और विचार से हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकेंगे और संगठित होंगे. विशेष अतिथि स्वामी जीवन मुक्तनंदजी, जिला परिषद सदस्य दिव्यराज किसान, संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य श्यामसुंदर पंडा, विजय पटेल और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे. मंगलवार सुबह पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक ने भी बॉयल जात्रा में हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel