16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी में 250 मेगावाट ग्रिड आइलैंडिंग प्रणाली का संचालन शुरू

Rourkela News: आरएसपी के विद्युत वितरण विभाग ने 250 मेगावाट यूनिट ग्रिड आइलैंडिंग प्रणाली का संचालन शुरू कर दिया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के विद्युत वितरण विभाग ने 250 मेगावाट यूनिट ग्रिड आइलैंडिंग प्रणाली का संचालन शुरू कर दिया है. बोकारो इस्पात संयंत्र के अतिरिक्त प्रभार सहित, आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा ने टीम को बधाई दी. विद्युत वितरण विभाग ने आरएसपी प्रबंधन के समर्थन से कैप्टिव पावर प्लांट-1, पावर और ब्लोइंग स्टेशन और एनएसपीसीएल के साथ समन्वय बनाये रखते हुए इस कार्य की योजना बनायी और उसे क्रियान्वित किया.

250 मेगावाट की उत्पादन इकाई है अत्यधिक प्रभावी

दो सितंबर को ग्रिड में गड़बड़ी के दौरान इस योजना की प्रभावशीलता का प्रभावी ढंग से परीक्षण किया गया. इस घटनाक्रम के बाद, सीपीपी-II की दो कम क्षमता वाली 60 मेगावाट इकाइयों को अगले निर्णय तक रोक दिया गया है. गौरतलब है कि, 250 मेगावाट की उत्पादन इकाई न केवल अत्यधिक प्रभावी है, बल्कि एक अत्याधुनिक सुविधा भी है. इस इकाई से उत्पादन को अधिकतम करने तथा 60 मेगावाट इकाइयों को निरंतर संरक्षण में रखने से संयंत्र की लाभप्रदता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

आरएसपी में ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा साथी पर आरपीएल प्रशिक्षण आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 5 और 6 सितंबर को ‘सुरक्षा साथी’ पर पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रशिक्षण आयोजित हुआ. उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास), एचएन पति उपस्थित थे. संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 39 आउटसोर्स कर्मचारी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिये. तकनीकी सत्रों का संचालन सुरक्षा परिषद, ओडिशा चैप्टर के सचिव और आइआइएसएसएससी (भारतीय लौह एवं इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद) के संकाय सदस्य मधुसूदन मोहिनी द्वारा किया गया. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के साथ लौह एवं इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. ये सत्र इस्पात उद्योग में मानक प्रथाओं, इस्पात संयंत्र के खतरों, सुरक्षा, पीपीइ, 5एस, इस्पात संयंत्र में दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं/गतिविधियों से निपटने के दौरान प्राथमिक भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर केंद्रित हैं. इस योग्यता-आधारित प्रशिक्षक-नेतृत्व वाले प्रशिक्षण में व्यावसायिक विकास और कौशल उन्नयन गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रबंधक (एचआर – एल एंड डी), आलोक रंजन बेहरा द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel