13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: शहीद भगत सिंह के जीवन व आदर्शों से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान

Rourkela News: महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंंती पर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान युवाओं से किया गया.

Rourkela News: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती माकपा राउरकेला क्षेत्रीय समिति, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, सुंदरगढ़ जिला समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और शहीद भगत सिंह प्रतिमा समिति की ओर से स्थानीय छेंड कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर शनिवार को माल्यार्पण कर मनायी गयी. कार्यक्रम माकपा राउरकेला क्षेत्रीय समिति के सचिव राज किशोर प्रधान की अध्यक्षता में हुआ.

युवाओं के हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे शहीद भगत सिंह

इस कार्यक्रम में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष विमान माइती, माकपा सुंदरगढ़ जिला सचिव मंडली सदस्य श्रीमंत बेहरा, सुरेंद्र दाश, बीपी महापात्र, बसंत नायक, प्रतिमा समिति के उपाध्यक्ष चंद्रभानु दास, महासचिव विश्वजीत माझी, यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष शेखर शर्मा, सत्यम तांती, समाजसेवी भरत बाई ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी, जो पूरे देश, खासकर युवाओं के लिए हमेशा एक उदाहरण रहेगा और एक सच्चे शहीद के रूप में याद किये जायेंगे. उनका जन्म 1907 में पंजाब में हुआ था और उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाषण दिया था. वह केवल 23 वर्ष के थे, जब उन्हें 23 मार्च, 1931 को उनके दो साथियों शुकदेव और राजगुरु के साथ ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर लटका दिया था. शहीद भगत सिंह ने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करके देश के युवाओं के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की, एक ऐसी मांग, जिसे बाद में कांग्रेस ने ब्रिटिश सरकार से एक प्रमुख मांग के रूप में आगे बढ़ाया.

शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ किया संघर्ष

वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह का कहना था कि केवल सरकार को नहीं बदला जा सकता, सामाजिक व्यवस्था को बदलना होगा, एक ऐसी व्यवस्था, जिसमें शोषण व उत्पीड़न न हो और लोगों को साझा संपत्ति की सुविधाएं मिलें. आज हम उस सपने को कितना पूरा कर पाये हैं, इस पर आत्मचिंतन की आवश्यकता है. उन्होंने युवाओं से शहीद भगत सिंह के आदर्शों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का आग्रह किया. इस कार्यक्रम में माकपा नेता लक्ष्मीधर नायक, दिवाकर महाराणा, प्रदीप सेठी, प्रभात मोहंती, सचिन रॉय, एन.के. राउतराय, परेश मोहंती, कुलमणि राउत, उमाकांत रॉय, नरेंद्र महंत, विश्वजीत राउत और आम जनता के साथ कई बुद्धिजीवियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel