27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : शराब पार्टी के दौरान व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार

परसुडीह थानांतर्गत किताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाले तुरतन कंडुलना (50) की पतथर से कूच कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

– परसुडीह पुलिस ने हत्यारा को खुंटी भागने के दौरान सरायकेला के पास से किया गिरफ्तार

– शराब पीने के बाद दोनों में हुई बहस, गाली देने पर किया पत्थर से हमला

Jamshedpur Crime/Murder: परसुडीह थानांतर्गत किताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाले तुरतन कंडुलना (50) की पतथर से कूच कर Murder कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं पुलिस ने हत्यार प्रतीक हंस को सरायकेला से खुंटी जाने के दौरान Arrest कर लिया है. प्रतीक हंस मूल रूप से खुटी का रहने वाला है. लेकिन वह पिछले करीब दो वर्ष से किताडीह में एक मकान किराये पर लेकर अपने पिता के साथ रह रहा था. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक के भाई इदन कंडुलना के बयान पर प्रतीक हंस के खिलाफ Murder का केस दर्ज किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तुरतन कंडुलना और प्रतीक हंस दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों पड़ोसी भी है. बुधवार की रात को प्रतीक ने तुरतन कंडुलना को Call कर शराब पार्टी करने की बात की. उसके बाद दोनों बुधवार की देर रात को एक साथ प्रतीक के कमरे में शराब पिये. शराब पीने के बाद तुरतन कंडुलना ने प्रतीक को कहने लगा कि वह अपना समय खराब कर रहा है. उसे नौकरी करना चाहिए. खाली बैठने और इधर-उधर घूमने से कुछ नहीं होगा. इन सभी बातों को सून कर प्रतीक ने पहले तुरतन कंडुलना को शांत रहने की बात की और कहा कि उसे समझाने की जरूरत नहीं है. लेकिन नशे में हाेने के कारण तुरतन कंडुलना ने उसको समझाना बंद नहीं किया. उसी बात को लेकर प्रतीक और तुरतन कंडुलना का आपस में विवाद के बाद झगड़ा हो गया. इस दौरान तुरतन कंडुलना ने प्रतीक को गाली गलौज भी कर दिया.इसी दौरान प्रतीक तुरतन कंडुलना के घर के पास रखे पत्थर को उठाया और तुरतन कंडुलना के सिर पर हमला कर दिया. उसने बड़े आकार का पत्थर से सिर कूच कर उसकी हत्या की. हत्या करने के बाद वह अपने घर खुंटी के लिए भाग गया. गुरुवार की सुबह जब आस पास और परिवार के लोगों ने जब तुरतन कंडुलना का शव घर के पास पड़ा देखा तो फौरन परसुडीह पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गयी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर जांच शुरू किया.

Pratik Hansh
हत्या का आरोपी प्रतीक हंस गिरफ्तार

दो वर्ष से किताडीह में रह रहा था प्रतीक : पुलिस ने बताया कि प्रतीक करीब दो वर्ष से Kitadih में मकान किराये पर लेकर अपने पिता के साथ रह रहा था. प्रतीक के पिता कहीं काम करते है. लेकिन प्रतीक कोई काम नहीं करता है. वह बस्ती में भी किसी से ज्यादा मिलता-जुलता नहीं था. उसके संपर्क में भी कोई नहीं रहता था. इस संबंध में परसुडीह थाना प्रभारी ने खुंटी पुलिस से भी फोन पर प्रतीक के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली. लेकिन प्रतीक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं पाया गया. हालांकि एक पंचायत भवन में हुई चोरी के मामले में प्रतीक का नाम प्रकाश में आया था. लेकिन उस मामले का निष्पादन पंचायत स्तर पर ही कर लिया गया था.

कोट :  किताडीह के तुरतन कंडुलना की पत्थर से कूच कर हत्या किया गया है. तुरतन कंडुलना की हत्या करने वाले आरोपी प्रतीक हंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खुंटी जिले का रहने वाला है. शराब पीने के दौरान दोनों का आपस में विवाद हुआ था. उसके बाद पत्थर से कूच कर हत्या किया गया. इस मामले में मृतक का भाई इदन कंडुलना के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. फैज अहमद, थाना प्रभारी ,परसुडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें