29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मध्य प्रदेश: नालियों पर अब नहीं बनेगी दुकानें, जानिए प्रशासन का क्या है नया फरमान

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार की सुबह बस स्टैंड क्षेत्र में शहर की नालियों पर सालों से बने अवैध दुकानों पर प्रशासन ने अपनी बुलडोजर दौड़ाई है. जानकारी के मुताबिक, इन नालियों पर लगे अवैध कब्जों पर प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शनिवार की सुबह बस स्टैंड क्षेत्र में शहर की नालियों पर सालों से बने अवैध दुकानों पर प्रशासन ने अपनी बुलडोजर दौड़ाई है. जानकारी के मुताबिक, इन नालियों पर लगे अवैध कब्जों पर अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को पहले एक नोटिस दी जा चुकी थी. लेकिन, वह कब्जा अब तक हटाया नहीं गया था. इसके बाद प्रशासन की टीम द्वारा कड़े कदम उठाए गए और नगरपालिका प्रशासन, राजस्व अधिकारी व पुलिस पूरी तैयारी के साथ बस स्टैंड पहुंच गई. इसके बाद इन अवैध कब्जा लगाये व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया और जल्दी-जल्दी अपने सामान को हटाने में जुट गए.

नाले पर लगे सभी अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा

आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा इस कारवाई को देखने के लिए आसपास के लोगों की वहां भीड़ लग गई. इस मौके पर शहर के नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती, तहसीलदार रविंद्र पारधी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल एवं नगर पालिका के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद थे. इस कारवाई से आम लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, पुलिस की व्यवस्था और तत्परता से लोगों को आवागमन में सुगमता मिली. यहां के सीएमओ आरके कुर्वेती ने बताया कि नाले पर सभी अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा और यह कार्रवाई पूरे दिन चलाया जाएगा.

लोगों के सुरक्षा को ध्यान में रखते कदम उठाए गए हैं

इस प्रशासनिक कारवाई में दो बुलडोजर, जेसीबी, डंपर समेत कई अन्य वाहनों को तैनात किया गया है. इन वाहनों को आता देख वहां मौजूद सभी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारी कब्जा वाले उन दुकानों में से अपने सामान को बाहर निकालने लग गए. इसके बाद प्रशासन की इन गाड़ियों ने उन अवैध निर्माण वाले दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया, जिससे सड़को पर टूटे मलवों का ढेर लग गया. इसके अलावा शहर के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बिजली विभाग के कर्मियों ने इस इलाके की बिजली को कटवा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें