26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाराष्ट्र में टीके की दोनों खुराक लिए घरेलू यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी नहीं

Omicron Virus Maharashtra News महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि कोई भी घरेलू यात्री जिसने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगाए हुए हैं, वह बिना आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट के भी यात्रा कर सकता है.

Omicron Virus Maharashtra News महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि कोई भी घरेलू यात्री जिसने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगाए हुए हैं, वह बिना आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट के भी यात्रा कर सकता है. मंत्री ने कहा कि अगर किसी यात्री का 10-15 दिनों का यात्रा इतिहास ओमिक्रॉन प्रभावित क्षेत्र का हो, तो उसे सात दिनों तक क्वारेंटीन रहना होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में आने वाले सभी घरेलू यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज लगे स्थानीय घरेलू यात्री बिना आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के भी राज्य में प्रवेश या यात्रा कर सकता है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर यात्रियों की 10-15 दिनों की यात्रा इतिहास ओमिक्रॉन प्रभावित क्षेत्रों को दिखाता है तो उन्हें सात दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वरेंटाइन के बाद आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही छोड़ा जाएगा. इससे पहले कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि मुंबई एयरपोर्ट ने सभी घरेलू एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे प्रस्थान के 72 घंटों के भीतर की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना यात्रियों को मुंबई के लिए बोर्ड न करें. बयान में कहा गया है कि पारिवारिक संकट जैसे असाधारण मामलों में मुंबई हवाई अड्डे पर आगमन पर परीक्षण की अनुमति दी जा सकती है.

इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण उत्पन्न चिंताओं के बीच महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि जोखिम वाले देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना होगा. केंद्र सरकार ने जोखिम वाले देशों की सूची की घोषणा की है. सूची के अनुसार, जोखिम वाले देशों में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल हैं.

Also Read: Omicron Variant: महाराष्ट्र की गाइडलाइन से खुश नहीं केंद्र, स्वास्थ्य सचिव ने उद्धव सरकार को लिखा खत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें