21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Power Outage : चीनी साइबर अटैक के कारण हुई थी मुंबई में बिजली सप्लाई ठप ? अमेरिका ने किया दावा

Mumbai Power Outage 2020, electricity supply disrupted, Chinese cyber attack, America claimed, india china face off अब अमेरिकी रिपोर्ट ने इस दावे पर अपनी मुहर लगा दी है. न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में हुए पावर कट (Mumbai Power Outage 2020) के पीछे चीन का हाथ रहा है. अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार चीनी साइबर अटैक (Chinese cyber attack) के कारण ही मुंबई में दशक का सबसे बड़ा पावर आउटेज हुआ था.

  • 2020 में मुंबई में हुई थी बिजली सप्लाई ठप

  • अमिरकी रिपोर्ट का दावा, चीनी साइबर अटैक के कारण हुई थी मुंबई में बिजली सप्लाई ठप

  • महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने दावा किया था बिजली आउटेज के पीछे मैलवेयर अटैक था.

जब पूरी दुनिया कोरोना महमारी से जूझ रही थी, उस समय मुंबई में अब तक का सबसे बड़ा पावर कट हुआ था. पूरे राज्य में बिजली सप्लाई ठप हो गयी थी. मुंबई में हुए अब तक के सबसे बड़े पावर आउटेज को भारत और चीन के बीच विवाद से भी जोड़ कर देखा गया था.

अब अमेरिकी रिपोर्ट ने इस दावे पर अपनी मुहर लगा दी है. न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में हुए पावर कट (Mumbai Power Outage 2020) के पीछे चीन का हाथ रहा है. अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार चीनी साइबर अटैक (Chinese cyber attack) के कारण ही मुंबई में दशक का सबसे बड़ा पावर आउटेज हुआ था.

न्यूयार्क टाम्स के अनुसार जब भारत और चीन के सैनिक बॉर्डर पर उलझे थे, तो भारत के इलेक्ट्रिक सप्लाई के कंट्रोल सिस्टम में चीन ने साइबर अटैक किया और उसमें मैलवेयर डाल दिया.

पिछले साल इंडिया टुडे ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने अंदेशा जताया था कि पावर आउटेज के पीछे मैलवेयर अटैक हो सकता है.

Also Read: Kisan Andolan Latest News : किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी से पहुंचे कांग्रेस नेता, बैल ने मारी किक…जमीन पर गिरे नेता

पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई में कई घंटों तक बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गयी थी. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि मुंबई में पिछले साल हुए पावर कट के पिछे चीन का साइबर अटैक रहा है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें