36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्विटर पर आत्महत्या की बात करने वाले शख्स को पुलिस ने खोजा, जानें क्या है पूरा मामला

ट्वीट के बाद अपराध शाखा ने मुंबई पुलिस की साइबर टीम को सतर्क किया. जिसके बाद युवक की जानकारी इकट्ठा कर उससे संपर्क किया गया.

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर आत्महत्या करने की अपनी सोच को जाहिर करने वाले शख्स को पुलिस ने ढूंढ लिया है. जी हां…24 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई पुलिस की टीम ने खोज निकाला और काउंसलिंग के लिए उससे संपर्क किया. एक अधिकारी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गयी है.

मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि युवक मुंबई के चेंबूर स्थित चूनाभट्टी का निवासी है. वह रेलगाड़ियों में मूंगफली और गुड़ या चीनी से बनी मिठाई ‘चिक्की’ बेचा करता था. लेकिन उसे व्यापार में घाटा हुआ था और वह कर्ज में डूब गया. इसके बाद से वह परेशान था.

ट्विटर पोस्ट से मामले के बारे में जानकारी हुई पुलिस को

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को शुक्रवार शाम ट्विटर पोस्ट से मामले के बारे में जानकारी हुई और वो हरकत में आ गयी. ट्वीट में उसने लिखा कि उसे अपने व्यावसायिक उपक्रमों में कई बार घाटा हुआ है और वह अपनी जान लेने की योजना बना रहा है. ट्वीट के बाद अपराध शाखा ने मुंबई पुलिस की साइबर टीम को सतर्क किया. जिसके बाद युवक की जानकारी इकट्ठा कर उससे संपर्क किया गया.

Also Read: आत्महत्या से पहले आईआईटी छात्र ने पिता से की 30 मिनट तक बात, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस की टीम ने कर्जत से शख्स को पकड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह पांच बजे के करीब पुलिस की टीम ने उसे कर्जत से पकड़ा और काउंसलिंग के लिए उसे साइबर विभाग में ले आए. उस पर करीब तीन लाख रुपये का कर्ज है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें