महाराष्ट्र के नासिक में वन विभाग ने एक तेंदुआ पकड़ा है. वन विभाग के आरएफओ विवेक भदाणे ने इसकी जानकारी दी. आरएफओ ने बताया कि 10 दिन पहले हमें शिकायत मिली थी कि नासिक के देवलाली इलाके में एक तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग ने शुक्रवार को जाल बिछाया और तेंदुए को पकड़ लिया.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में और भी तेंदुआ हो सकते हैं. इसलिए आस-पास के लोगों को अगले 10 दिनों तक सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तेंदुआ को एक स्कूल के बगल में देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. तेंदुआ लगभग 6-7 साल का बताया जा रहा है.