11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाउडस्पीकर विवाद: सामना ऑफिस के बाहर मनसे का जोरदार प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना के सामना ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में जोर-शोर से लाउडस्पीकर विवाद छिड़ा हुआ है.

लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना के सामना ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में जोर-शोर से लाउडस्पीकर विवाद छिड़ा हुआ है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर अल्टीमेटम दिया है. राज ठाकरे ने कहा है कि, अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाते तो वो सार्वजनिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे.

गौरतलब है कि, मनसे प्रमुख ने कहा है कि मस्जिदों की गुंबद से लाउडस्पीकर के जरिये तेज आवाज में अजान पढ़ी जाती है. उन्होंने अधिकारियों से इस पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राज ठाकरे के बयान पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने प्रदर्शन किया. पीएफआई के मुंब्रा इकाई के अध्यक्ष मतीन शेखानी कहा है कि अगर उन्होंने एक भी लाउडस्पीकर को छुआ तो वे पीएफआई को सबसे आगे देखेंगे. मतीन ने कहा कि अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.

इधर, मुंबई पुलिस ने मतीन शेखानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान मतीन ने भड़काउ भाषण दिया है. महाराष्ट्र पुलिस धारा 37(3) और आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. मतीन शेखानी ने कहा कि कुछ लोग मुंब्रा का माहौल खराब करना चाह रहे हैं. अमन-शांति में बाधा पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम अमन चाहते हैं.

बढ़ी कीमतों पर चर्चा के लिए करें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल: इधर, महाराष्ट्र राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए किया जाना चाहिए. वहीं, इस विवाद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि, मनसे और भाजपा जैसी पार्टियों के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिए गए हालिया बयान से राज्य का महौल खराब हो सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Free Electricity: पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 3 सौ यूनिट मुफ्त बिजली, CM भगवंत मान आज करेंगे घोषणा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel