13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र के शिव सेना सांसद संजय राउत को धमकी देने वाला कंगना रनौत का फैन कोलकाता से गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले में मुंबई (Mumbai) में शिवसेना (Shiv Sena) पार्टी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को फोन पर इंटरनेट कॉल के जरिये धमकी देने के आरोपी जिम ट्रेनर को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की सूचना पर शुक्रवार को टॉलीगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

कोलकाता (विकास कुमार) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले में मुंबई (Mumbai) में शिवसेना (Shiv Sena) पार्टी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को फोन पर इंटरनेट कॉल के जरिये धमकी देने के आरोपी जिम ट्रेनर को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की सूचना पर शुक्रवार को टॉलीगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

पकड़े गये जिम ट्रेनर का नाम पलाश बसु (40) है. दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में वह जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता है. टॉलीगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर मुंबई पुलिस ने आरोपी पलाश के घर में छापेमारी की और उसका मोबाइल एवं लैपटॉप भी जब्त कर लिया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इंटरनेट कॉल के जरिये दो से आठ सितंबर के बीच कंगना रनौत के मामले में सांसद को फोन पर धमकी दी. इसके बाद इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की गयी थी. पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि वह फोन कॉल कोलकाता से किया गया था.

Also Read: रिया चक्रवर्ती को बंगाल की पार्टियों ने राजनीति में घसीटा, कहा : बंगालियों को निशाना बनाती है भाजपा

इसके बाद उस फोन के इंटरनेट प्रोटोकॉल (आइपी) के जरिये पता चला कि आरोपी कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रहता है. यह जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कोलकाता पुलिस को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद गुरुवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ज्ञात हो कि किसी अनजान व्यक्ति ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को फोन पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत एवं कंगना रनौत के मामले में नहीं पड़ने के लिए कहा था. कहा था कि उसकी बात नहीं मानने पर अंजाम बुरा होगा. फोन करने वाले ने कहा था कि उसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं.

Also Read: आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने पर बंगाल समेत इन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel