28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से MVA में हलचल, शरद पवार के घर बनी 2024 और महाराष्ट्र चुनाव की रणनीति

NCP की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने बैठक के बाद कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के लिए उत्साहवर्धक है. उन्होंने छोटे दलों को साथ मिलाकर बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त रूप से चुनौती देने की बात कही.

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल देखी जा रही है. एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पर महाविकास अघाड़ी की बड़ी बैठक रविवार को हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने की रणनीति तैयार की गयी.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से एमवीए उत्साहित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने बैठक के बाद कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के लिए उत्साहवर्धक है. उन्होंने छोटे दलों को साथ मिलाकर बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त रूप से चुनौती देने की बात कही.

एमवीए सीट बंटवारे पर जल्द होगा फैसला

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर एमवीए की बैठक में शामिल होने के बाद पाटिल ने कहा कि गठबंधन (एमवीए) लोकसभा चुनाव और अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे का एक ‘फार्मूला’ तैयार करेगा. एमवीए में शिवसेना(यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा शामिल हैं. शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले सहित एमवीए के अन्य नेता बैठक में शामिल हुए.

Also Read: Karnataka Polls Result: बीजेपी को हराना ही हमारा लक्ष्य, कर्नाटक परिणाम पर बोले शरद पवार- अगला टारगेट लोकसभा

कर्नाटक की तरह महाराष्ट्र में भी होगी एमवीए की जीत

जयंत पाटिल ने कहा, कर्नाटक की तरह, मैं आश्वस्त हूं कि एमवीए महाराष्ट्र में भी लोगों का विश्वास जीतेगा और कहीं अधिक मजबूती के साथ काम करेगा. उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं ने अन्य छोटे दलों के साथ बातचीत करने का फैसला किया है और वे 2024 में मौजूदा शासन को एक कड़ी टक्कर देने की उम्मीद कर रहे हैं. पाटिल ने कहा, एमवीए के तीनों घटक दल बैठक करेंगे और लोकसभा तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सीट बंटवारे का एक फार्मूला तैयार करेंगे.

कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटें जीत रचा इतिहास

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किये गये। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में, कांग्रेस ने 135, भाजपा ने 66 और जद(एस) ने 19 सीट पर जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें