10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : नामांकन से पहले भगवान के दरबार में अन्नपूर्णा देवी, पति को भी दी श्रद्धांजलि

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के पहले अन्नपूर्णा देवी ने भगवान का आशीर्वाद लिया. वह राधा कृष्ण मंदिर और दुर्गा मंदिर गईं. पति को भी श्रद्धांजलि दी.

Lok Sabha Chunav 2024|कोडरमा, विकास कुमार : केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगीं. गिरिडीह में अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अन्नपूर्णा देवी चाराडीह स्थित अपने आवास से निकलीं व राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने राधा रानी का आशीर्वाद लिया.

अन्नपूर्णा देवी राधा रानी का आशीर्वाद लेने के बाद दुर्गा मंदिर गईं

राधा रानी का आशीर्वाद लेने के बाद अन्नपूर्णा देवी दुर्गा मंदिर भी गईं. यहां माता रानी का आशीर्वाद लिया. साथ ही चाराडीह स्थित अपने पति पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव के समाधि स्थल पर पहुंचीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नामांकन को लेकर उत्साहित कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा लोकसभा सीट से अपने नामांकन को लेकर अन्नपूर्णा देवी उत्साहित दिखीं. उन्होंने कोडरमा की जनता का आभार जताया और एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील की. नामांकन के लिए जाने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया. लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उनके नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचें.

Also Read : अन्नपूर्णा देवी और कालीचरण सिंह के लिए प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, गिरिडीह व चतरा में करेंगे सभा

अन्नपूर्णा के नामांकन में केशव प्रसाद मौर्य और बाबूलाल मरांडी

बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक शामिल हो रहे हैं. अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि उन्हें कोडरमा की जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि एक बार फिर कोडरमा की जनता उन्हें समर्थन देगी और उनकी जीत सुनिश्चित करेगी.

Lok Sabha Chunav 2024 Annapurna Devi Bjp Koderma Tribute To Husband
नॉमिनेशन से पहले अन्नपूर्णा देवी ने पति को दी श्रद्धांजलि. फोटो : प्रभात खबर

400 के आंकड़े को पार करेगी भारतीय जनता पार्टी : अन्नपूर्णा देवी

भाजपा नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिर से भाजपा को वोट देंगे और भाजपा निश्चित रूप से 400 के आंकड़े को पार करेगी. अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य अधूरे रह गए, नए कार्यकाल में सबसे पहले उनको पूरा किया जाएगा.

Also Read : कोडरमा लोस की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी दो को करेंगी नामांकन

Also Read : बाबूलाल मरांडी ने JMM को बताया झारखंड विरोधी, बोले-कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से जीत दिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें