13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी

पाकुड़ जिलांतर्गत अमड़ा पाड़ा थाना क्षेत्र के माली पाड़ा के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर गोपीकांदर प्रखंड में बजरंगबली मंदिर के समीप लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी बाल-बाल बच गये. वे रांची जा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक हाइवा सामने आ गया. विधायक के साथ आगे पीछे समर्थकों के वाहनों का काफिला भी था. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हाइवा चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाये जाने की सूचना विधायक मरांडी ने गोपीकांदर थाना को दी. गोपीकांदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा वाहन को न केवल जब्त कर थाना ले जाया गया, बल्कि विधायक के कहने पर हाइवा मालिक एवं चालक 35 वर्षीय फिरोज अंसारी के खिलाफ लापरवाही रूप से वाहन चलाने के आरोप में एमवी एक्ट की धारा 189 बी व 184 के तहत गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. यह घटना उस समय हुई जब लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी अपने निजी आवास हिरणपुर से बुधवार को दोपहर अपने चार वाहन के काफिले के साथ रांची की बैठक में जा रहे थे. गोपीकांदर के बजरंग मंदिर के सामने चैक पोस्ट के पास विधायक के वाहन से यह हाइवा टकराते-टकराते बच गया. विधायक के चालक की सूझबूझ से वाहन और उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये. हाइवा JH04Z0853 गोपीकांदर कुश्चिरा की ही बतायी जा रही है.


बाइक के धक्के से साइकिल सवार घायल, भर्ती

पाकुड़ जिलांतर्गत अमड़ा पाड़ा थाना क्षेत्र के माली पाड़ा के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सोनिया पहाड़िया (50) अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गुडापाड़ा गांव का रहनेवाला है. परिजनों ने बताया कि वह साइकिल लेकर घर लौट रहा था. मलीपाड़ा के पास बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों की सहायता से घायल को अमड़ापाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Also Read : दुमका के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में कार्यरत 14 फैकल्टी को 10 माह से मानदेय नहीं, मानदेय की मांग को लेकर दिया धरना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel