31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar News : राजस्व लेते हैं, पर नहीं है शहर में पार्किंग की व्यवस्था

कटिहार शहर की सड़कों व फुटपाथ को अतिक्रमणकारियों की नजर लग गयी है. कहीं पार्किंग नहीं है. मजबूरी में लोग सड़क पर वाहन लगा खरीदारी करते हैं. ऐसे में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Katihar News : सूरज गुप्ता, कटिहार. शहर में समुचित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बल्कि शहरवासियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ताहै. अव्यवस्थित तरीके से बसा यह शहर विभिन्न समस्याओं से जकड़ा हुआ है. ट्रैफिक नियमों का पालन एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के मामले में स्थानीय नगर निगम प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है. नगर निगम प्रशासन की उदासीनता की वजह से कभी-कभी शहर में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. हालांकि पार्किंग को लेकर समय-समय पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन बैठक कर विचार-विमर्श जरूर करती रही है. पर जमीनी स्तर पर अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है. शहर के व्यवसायी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान को सड़क तक फैला देते हैं. साथ ही शहर की मुख्य सड़क पर बने फुटपाथ पर भी व्यवसायी कब्जा कर लेते है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. दरअसल शहर में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन कभी भी गंभीर नहीं रहा.

हुई थी पहल, लेकिन बना दिया ऑटो स्टैंड

तत्कालीन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शहर के शहीद चौक स्थित पुराने बस स्टैंड में पार्किंग बनाये जाने को लेकर पहल की थी. पर बाद में उस स्थल को ऑटो स्टैंड के लिए दे दिया गया. फिलहाल शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि डाक बंगला परिसर व अन्य कई जगह है, जहां पार्किंग को लेकर पहल की जा सकती है. साथ ही रेलवे से भी समन्वय स्थापित कर खाली पड़े रेल परिसर को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

पार्किंग बनाने को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी उदासीन

शहर में एक बेहतर पार्किंग की व्यवस्था हो. जिसमें बाजार आने वाले व खरीददारी करने वाले लोग अपने वाहनों को खड़ा कर सकें. पर इस तरह की व्यवस्था शहर में कहीं नहीं है. इसकी वजह से कमोबेश हर दिन जाम की समस्या से शहर को जूझना पड़ताहै. इस मामले में यहां के जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उदासीन है. शहर के प्रमुख पथ व बाजारों में जाने से आपको पता चल जायेगा कि किस तरह लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करते है. न तो इस मामले में नगर निगम प्रशासन संज्ञान लेता और जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ही इसो लेकर पहल करते हैं.

सड़क पर सजती हैं सब्जी की दुकानें

कटिहार शहर के न्यू मार्केट में सब्जी खरीद रहे संजय कुमार यादव ने बातचीत में कहा कि शहर का न्यू मार्केट रोड को डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ के रूप में भी जाना जाता है. पुराना बाटा चौक से दुर्गास्थान चौक तक करीब एक किलोमीटर तक लंबा है. इस नव निर्मित पथ का अधिकांश हिस्सा सब्जी मंडी के रूप में तब्दील हो चुका है. बीच सड़क पर सब्जी की दुकान सज जाती है. सिर्फ सब्जी की दुकान ही नहीं बल्कि सब्जी ढोने वाले वाहन तथा ऑटो भी बीच सड़क पर ही आपको मिल जायेगी. गुरुद्वारा के सामने तो सड़क पर ही ऑटो पड़ाव की झलक मिल जायेगी.

फुटपाथ पर रहता है दुकानदारों का कब्जा

शहर के मनोज कुमार ने कहा कि पुराना बाटा चौक से शहीद चौक तक आने वाली मुख्य सड़क की स्थिति और भी खराब है. इस मुख्य सड़क पर फुटपाथ बनाया गया है. जिस पर दुकानदारों का कब्जा रहता है. फुटपाथ पर आम लोगों की आवाजाही नहीं हो पाती है. फलस्वरूप लोग भी सड़क से ही आवाजाही करते है. इसी पथ पर नाला का निर्माण भी इस हिसाब से किया गया कि लोगों को वाहन खड़े करने में भी कठिनाई होती है. बीच सड़क पर ही लोग अपने वाहन को खड़ा करके खरीदारी करते है. इससे भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

डाक बंगला व अन्य जगहों पर बना सकते हैं पार्किंग

जिला ऑटो एसोसिएशन से जुड़े गौतम घोष ने बातचीत में कहा कि पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कई बार पहल हुई. पर जमीन पर नहीं उतरी. मंगल बाजार स्थित डाक बंगला परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. शहर में अन्य कई जगह है. जहां अस्थायी तौर पर पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. साथ ही रेल प्रशासन से भी समन्वय स्थापित करते हुए खाली पड़े रेलवे परिसर में पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए शहरवासी को पार्किंग उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें