26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटपानी में अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या, गला रेतकर दिया वारदात को अंजाम

West Singhbhum: खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना के समय मृतक के परिजन किसी काम से रांची गये थे. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी.

पश्चिमी सिंहभूम, शचिंद्र कुमार दाश/अजय महतो: पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड (West Singhbhum) के बासाहातु गांव में रविवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय ग्राम मुंडा मंजीत हाईबुरु की रविवार को अज्ञात अपराधियों ने गला रेल कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पांड्राशाली ओपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि

बाजार से लौट रहा था मृतक

जानकारी के अनुसार बासाहातु गांव के ग्राम मुंडा मंजीत हाईबुरु रविवार को खूंटपानी के दोपाई बाजार गया हुआ था. देर शाम बाजार से वापस लौटने के दौरान बासा गम्हरिया के पास अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. रविवार पूरी रात मंजीत का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पांड्राशाली ओपी (पश्चिमी सिंहभूम) पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव की पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. पांड्राशाली ओपी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस के अनुासार जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारों को जेल भेज दिया जायेगा.

रांची गये थे परिजन

मामले के संबंध में बताया गया कि घटना के दिन मृतक मंजीत हाईबुरु के परिजन किसी निजी काम से रांची गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में गांव आने के लिए निकले. मृतक का बड़ा सेना में रह चुका है, वह 2-3 महीने पहले ही रिटायर होकर घर वापस आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद से ही घर में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

रांची में नाबालिग युवती के साथ घिनौनी हरकत, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी- चंपाई सोरेन

सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel