19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-बादामपहाड़ के सभी स्टेशनों पर आठ घंटे का हो रोस्टर : संघ

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

चक्रधरपुर. टाटा-बादाम पहाड़ सेक्शन के सभी स्टेशनों पर 12 घंटा की बजाय आठ घंटे के ड्यूटी रोस्टर लागू करने की मांग की गयी है. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अवनीश से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में योगदान करने वाले नये वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अवनीश का स्वागत करते हुए उन्हें शांति एवं लोक कल्याण के प्रतीक बोधिसत्व गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में मंडल कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने ड्यूटी रोस्टर लागू करने समेतअन्य कई मांगें रखीं. श्री प्रसाद ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय से पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा तक एक जोड़ी मेमू ट्रेन चलाने की मांग भी की. उन्होंने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि चक्रधरपुर सर्वाधिक लदान करने वाला एक महत्वपूर्ण रेलवे मंडल है. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ एवं उनके समस्त सदस्य रेल परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा एवं समय बद्धता को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित हैं. इस अवसर पर चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष बेनेश्वर महतो, राकेश कुमार, नीलसन प्रधान, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज विश्वकर्मा, किशोर कुणाल, श्याम सुंदर महतो, राकेश पंडित एवं अजीत कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें