33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : फैंसी ड्रेस में सृष्टि प्रथम व सौम्या द्वितीय

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. शहर के पंपरोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएलएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रधान, रेलवे मुराली कृष्णनन, आरएएस जिला प्रचारक आकाश कुमार, दमयंती नाग, शंभूनाथ महतो, रामाय बानरा, धरम सिंह महतो, प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को पूरे साल के मेहनत का फल मिलता है. जो जैसा मेहनत करता उसी के अनुसाल उसका फल भी मिलता है. इस मौके पर प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

कक्षा नर्सरी : नीमा बांकिरा, सानविका शर्मा व मायशा लोवादा, एलकेजी : सभ्या मुखी, ऋतिक नायक, नयन प्रधान, यूकेजी : मयंक महतो, आराध्या लोहार व अंकिता बानरा, कक्षा प्रथम : तृषा महतो, सृष्टि महतो व माधुरी समद, कक्षा द्वितीय : संजना केराई, पप्पू तांती व अनामिका केराई, तृतीय कक्षा : रानी जामुदा, आशिका दास व इंदु महतो को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. शत प्रतिशत उपस्थिति में रानी जामुदा, कक्षा नर्सरी में बेंजामीन जामुदा, एलकेजी में शुभम नायक पुरस्कृत किया गया. दीवाली पर थर्मोकोल से घर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिका दास, द्वितीय स्थान कृति लोहार और तृतीय स्थान पर माधुरी सामाड रही. ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या गोप, द्वितीय स्थान मनकृत मुखी, तृतीय स्थान पर सभ्या मुखी रही. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि मुखी, द्वितीय स्थान सौम्या सोम तथा तृतीय स्थान मनकृत मुखी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel