19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : टेबो जंगल में बदमाशों ने लगायी आग, पेड़-पौधों को नुकसान

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

बंदगांव. टेबो जंगल में गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी घटना घट सकती है. जंगल किनारे कई घरों को नुकसान पहुंच सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि महुआ चुनने एवं जंगल में शिकार करने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी है. वन विभाग मौन है. कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी ने कहा कि अब भी वक्त है वन विभाग के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों को इस पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने की जरूरत है.

जंगल में लगी आग से सैकड़ों पेड़ जले

मनोहरपुर. महुआ चुनने के लिए ग्रामीण इन दिनों जंगल में आग लगा दे रहे हैं. ग्रामीणों की लापरवाही के कारण आग की लपटें जंगलों में तेजी से फैल जाती है. इससे सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं. जंगल से सटे गांव के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आनंदपुर, चिरिया, छोटानागरा इलाकों में पूरी तरह धुआं फैला हुआ है. वन विभाग द्वारा जंगल में आग को बुझाने को लेकर प्रयासरत है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel