25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : आंधी-पानी से कई पेड़ गिरे, बिजली गुल

एनएच 75 पर कुसुम कुंज मोड़ के पास विशालकाय पेड़ बिजली तार पर गिर गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में गुरुवार शाम में आंधी-पानी से कई पेड़ गिर गए. बिजली तार पर पेड़ गिरने के कारण शहर में बिजली गुल हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक आंधी चलने लगी. तेज हवा के साथ बारिश भी होने लगी. करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही. इसमें दर्जनों स्थानों पर सड़कों पर पेड़ गिर गये. 5-6 स्थान पर बिजली तार पर पेड़ गिरने से तार टूट गए. इस कारण विद्युत विभाग को पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. बारिश थमने के बाद विद्युत विभाग तारों को दुरुस्त करने में लग गया. एनएच 75 पर कुसुम कुंज मोड़ के पास विशालकाय पेड़ बिजली तार पर गिर गया. इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ. इससे मौसम का मिजाज सुहाना हो गया.

डिजनीलैंड का मुख्य गेट गिरा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में गुरुवार की शाम में आयी आंधी और तेज बारिश की चपेट में डिजनीलैंड भी आ गया. इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा. डिजनीलैंड के शेखर कुमार ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण पूरा ढांचा तहस-नहस हो गया. मुख्य गेट गिर गया और पूरा मैदान पानी से भर गया. इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा. जितनी घेराबंदी की गई थी सभी गिर गए. कपड़े फट गए. इस कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर में पहले से ही बिजनेस काफी मंदा चल रहा था. गुरुवार को आयी आंधी से कंपनी घाटे में चली गयी है.

आंधी से रेलवे इलाके में तबाही दो कारों पर गिरा विशाल पेड़

आंधी से डीआरएम कार्यालय के बाहर विशाल बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया. इसकी चपेट में आकर दो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. यह कार वरीय अनुभाग अभियंता टीआरडी संजय कुमार का है. श्री कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह डीआरएम कार्यालय के बाहर कार पार्किंग की थी. जबकि दूसरी कार कई दिनों से खड़ी थी. कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. दूसरी ओर आंधी से दर्जनों पेड़ की टहनियां टूट कर तार पर गिर गया. इससे कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. देर रात तक रेलकर्मी तार से टहनियों को हटाने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel