चक्रधरपुर.
टोकलो थाना के केनके गांव में पत्नी ने अपने पति संजय सिजुई पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. परिजनों ने बताया कि केनके गांव निवासी 40 वर्षीय संजय सिजुई मंगलवार सुबह अपने घर से बाहर निकल रहा था. तभी उसकी पत्नी चांदमुनी सिजुई ने धारदार हथियार से उसके गर्दन और कंधे पर हमला कर दिया. पत्नी के हमले से संजय सिजुई गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. संजय ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है