चक्रधरपुर.
एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ शिवम प्रकाश , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, थाना प्रभारी राजीव रंजन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव अजय कुमार शर्मा, गोपाल रियाल, सौरभ कुमार, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि टोटो वाहनों का रजिस्ट्रेशन एवं टोटो चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के निमित नगरपालिका चक्रधरपुर परिसर में 03 दिनों का शिविर का आयोजन किया गया था. वैसे टोटो वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है तथा बिना ड्राइविंग लाईसेंस के टोटो चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए थाना प्रभारी चक्रधरपुर को निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी को लगातार चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम का पालन नहीं करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया.तीन स्थानों पर अस्थायी बस पड़ाव के लिए जगह चिह्नित : चक्रधरपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पवन चौक पर किसी भी प्रकार के वाहनों का पड़ाव वर्जित किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी चक्रधरपुर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, चक्रधरपुर को लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् चक्रधरपुर द्वारा बताया गया कि पवन चौक को जाम से मुक्त करने के लिए चक्रधरपुर के 03 स्थानों पर अस्थायी बस पड़ाव के लिए जगह चिह्नित किया गया है. चाईबासा से रांची जानेवाली सभी प्रकार के सवारी वाहनों का पड़ाव एलआइसी बिल्डिंग के समीप, रांची से चाईबासा जानेवाली बस एवं अन्य सवारी वाहन का पड़ाव भारतीय स्टेट बैंक के पास चेकनाका से पहले एवं केडिया पेट्रोल पंप के पास चिह्नित किया गया है.
शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई : शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करने व जुर्माना वसूली करने के लिए एसडीपीओ द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरपुर को निर्देशित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है