Goods Train News: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि-चक्रधरपुर रेल मंडल के वेस्ट केबिन आउटर स्थित डंडासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं. घटनास्थल से लगभग 20 से 25 बोरियां चावल की बरामद हुई हैं. सभी बोरियां डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी हुई हैं.
चोरी की वारदात को ऐसे दिया अंजाम
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन के दरवाजे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चोर घटना स्थल से लेकर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, इन अफसरों और कर्मचारियों को शोकॉज का निर्देश
पहले भी हो चुकी है चावल चोरी की वारदात
इससे पहले गोईलकेरा क्षेत्र में भी चावल चोरी का इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें आरपीएफ की कार्रवाई के बाद भारी मात्रा में चावल की बोरियां बरामद की गई थीं. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से साफ है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में सक्रिय चावल चोर गिरोह रेलवे सुरक्षा तंत्र को खुली चुनौती दे रहा है. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. चक्रधरपुर रेल मंडल में दौड़ने वाली मालगाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं? पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: सुखदेवनगर थाने के नए थानेदार बनाए गए अशोक कुमार, रांची में सात पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

