37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवें वेतन आयोग का गठन सितंबर में होगा : जवाहर लाल

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने नयी दिल्ली में मनाया शताब्दी महोत्सव.

चक्रधरपुर.

नई दिल्ली में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का शताब्दी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसका शुभारंभ रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा ने किया. वहीं दूसरी ओर एआइआरएफ के बैनर तले पहली बार ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन की वार्षिक बैठक (एजीएम) हुई. नई दिल्ली से चक्रधरपुर लौटने के बाद दपू रेलवे मेंस यूनियन के उपमहासचिव जवाहर लाल ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का गठन सितंबर में होगा. रेलवे से आश्वासन मिला है. रेलवे पेंशनरों की सभी समस्याओं को सीधे सरकार के सामने रखकर उसका समाधान किया जायेगा. इसके अलावे बोनस का आधार 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये करने, न्यू पेंशन स्कीम के तहत 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत बेसिक गारंटी देने, वर्ष 2004 के बाद अनुकंपा से भर्ती कर्मचारियों में जिनके कागजी कार्रवाई उसके पहले हुआ था, उन्हें भी पुराने पेंशन स्कीम में शामिल करने, ट्रैकमैन का बेसिक 4200 रुपये करने, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर का बेसिक 4800 रुपये तक करने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में मेंस यूनियन के दपू रेलवे उपमहासचिव जवाहर लाल, चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह, संजय सिंह, बीआरएम राव, उपेन्द्र सिंह, सुधीर तिवारी, मोहन राव, संजय प्रसाद, विश्वजीत बराइक, अकबर, संकू सरदार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें