नक्सल बंदी. मनोहरपुर, आनंदपुर व चिरिया में असरदार रहा बंद
मनोहरपुर/आनंदपुर/चिरिया : सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ माओवादियों द्वारा आहूत बंद मनोहरपुर,आनंदपुर व आसपास क्षेत्रों में असरदार रहा. मनोहरपुर में दुकानें व प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रही. तमाम सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ताला लटका रहा. बैंक बंद रहे. जिस कारण लोगों का आवागमन भी कम रहा. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. छोटी बस व यात्री वाहनों का भी परिचालन ठप रहा. चिरिया, आनंदपुर, गुवा, जामदा, किरीबुरू, बड़बिल,
जैतगढ, चाईबासा, राउरकेला, जराइकेला आदि स्थानों पर चलने वाले गाड़ियों के परिचालन नहीं होने से यात्री परेशान दिखे. दोपहिया व चारपहिया वाहन का आवागमन भी अन्य दिनों की तुलना में कम रहा. जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय युवकों ने सड़कों पर गली क्रिकेट खेल कर समय बिताया. हालांकि रेलवे परिचालन पर कोई असर नहीं दिखा. आनंदपुर प्रखंड के आनंदपुर बाजार, भालुडुंगरी, नारायण टोला सहित क्षेत्र की दुकानें बंद रही. बैंक ऑफ इंडिया व ग्रामीण बैंक भी बंद रहे. रोबकेरा, कसाई, बोड़ेता सहित प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में छोटी गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. इधर चिरिया व आसपास में बंद का खासा प्रभाव देखा गया. चिरिया टाउनशीप में बाजार हाता व कच्चीहाता की दुकाने बंद रही. सेल कार्यालय समेत अन्य कार्यालय बंद रहे. चिरिया माइंस से लोडिंग, रेजिंग व डिस्पैच का काम बंद रहा. बंद के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन सजग रहा. मनोहरपुर व आनंदपुर पुलिस ने लगातार गश्ती की.
गोइलकेरा : नक्सली बंद का रहा व्यापक असर
गोइलकेरा. माओवादी बंदी का गोइलकेरा में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही सभी दुकानें बंद रही. दोपहिया वाहन को छोड़ कोई भी वाहन नहीं चला. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बंद का असर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी दिखा. सभी संस्थान व प्रतिष्ठान बंद रहे. सरकारी कार्यालय खुले तो रहे लेकिन आम दिनों की तरह चहल पहल नहीं दिखी.
