थाने के पास से खेत में ले गये 4 युवक, गैंगरेप की अाशंका
चक्रधरपुर : चक्रधपुर थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर टीकरचांपी और कोटुवां गांव के बीच खेत में मंगलवार सुबह करीब चार बजे बेहोशी की हालत में एक युवती के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उसके कपड़े फटे हुए मिले. युवती के साथ गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है.
घायल युवती को पहले चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, उसके बाद वहां से जमशेदपुर रेफर किया गया है. पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है.
गंभीर रूप से घायल युवती ने होश में आने पर लड़खड़ाती जुबान में बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे चक्रधरपुर थाने से लगी पुलिया पर चार युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. अस्मत बचाने के लिए वह पुलिया से नीचे नदी में कूद गयी. सूखी नदी में कूदने से उसका दायां पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लग गयी. तब तक चारों युवक वहां पहुंचे और उसे उठाकर बाइक से खेत में ले गये. वहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगे तो वह चिल्लाने लगी. उसके बाद क्या हुआ उसे नहीं मालूम. पीड़िता के माता-पिता ने घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
बेहोशी की हालत में मिली युवती : पीरू हेंब्रम
पदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम ने बताया कि अहले सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वह पहुंचे तो युवती खेत में बेहोश पड़ी थी. उसके घरवालों का पता मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी. रात में युवती के साथ क्या हुआ, इसका पता नहीं चल पाया. युवती भी ठीक से घटना के बारे में कुछ बोल नहीं पा रही थी.
कोट…
सुबह खेत में बेसुध पड़ी मिली युवती, सूखी नदी में कूदने से टूटा दायां पैर
पहले अनुमंडल अस्पताल में इलाज, वहां से जमशेदपुर रेफर
रात में दीदी के यहां से घर के लिए निकली थी युवती
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उलीडीह की 20 वर्षीया युवती छुट्टी मनाने के लिए अपनी दीदी के गांव मातकमबेड़ा गयी थी. सोमवार रात वहां किसी बात पर घरेलू झगड़ा हो गया तो वह करीब 11 बजे अपने घर जाने के लिए निकल गयी. वह सोनुवा रोड पुलिया से गुजर रही थी, तभी चार बाइक सवार युवकों ने उसे जबरदस्ती बाइक में बिठाने की कोशिश की. उसने विरोध किया तो वे छेड़खानी करने लगे. युवकों की नीयत भांप वह पुलिया से कूद गयी.
घायल युवती को उठाकर चारों युवक टीकरचांपी और कोटुवां के बीच सुनसान खेत में ले गये.
सुबह करीब चार बजे उस मार्ग आवाजाही शुरू होने पर लोगों की नजर खेत में पड़ी बेहोश युवती पर गयी. लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम को दिया. पूर्व मुखिया ने घटनास्थल पहुंचकर युवती को परिजनों को भी इसकी जानकारी दी. उसके बाद वहां से युवती को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
ऐसी कोई घटना अभी हमारे संज्ञान में नहीं आयी है. जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
गोपीनाथ तिवारी, थाना प्रभारी, चक्रधरपुर
