खरसावां से चांदमारी होते हुए बैंक पहुंचे थे डकैत
Advertisement
बैंक डकैती का मास्टर माइंड है रतन महतो
खरसावां से चांदमारी होते हुए बैंक पहुंचे थे डकैत लाल बाइक व लाल हेलमेट पहन कर रतन लाल महतो ही बैंक आया था, जिसे सीसीटीवी में देखा गया है डकैतीकांड में एक अन्य अपराधी मो हुसैन का नाम सामने आया है चक्रधरपुर : चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक डकैतीकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. 16 […]
लाल बाइक व लाल हेलमेट पहन कर रतन लाल महतो ही बैंक आया था, जिसे सीसीटीवी में देखा गया है
डकैतीकांड में एक अन्य अपराधी मो हुसैन का नाम सामने आया है
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक डकैतीकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. 16 मई को दिन दहाड़े इलाहाबाद बैंक में 12.80 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना रतन लाल महतो है, जो चक्रधरपुर का टोकलो का रहने वाला है. पुलिस ने दावा किया है कि डकैतीकांड में शामिल चारों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एएसपी अमन कुमार के मुताबिक 16 मई को रतन लाल महतो ने अपने तीन साथियों के साथ दो बाइक से इलाहाबाद बैंक में डकैती को अंजाम देने के बाद तंबाकू पट्टी से चांदमारी होते हुए खरसावां की ओर भाग निकले थे. तीन अपराधियों की पहचान स्केच के माध्यम से हो चुकी है. घटना के बाद से अपराधियों की धर पकड़ के लिए चार टीम बनायी गयी है, जो दिन रात सरायकेला-खरसावां, जमशेदरपुर व चाईबासा समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार छापामारी कर रही है.
इलाहाबाद बैंक डकैतीकांड में अहम खुलासा
डकैती के दिन 11.30 बजे खरसावां में था रतन
एएसपी ने बताया कि अपराधियों के सभी संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. बताया कि जिस दिन डकैती हुई थी, उस दिन रतन लाल महतो को करीब साढ़े ग्यारह बजे खरसावां में देखे जाने की सूचना मिली है. वह खरसावां से अपनी तीन साथियों के साथ चांदमारी होते इलाहाबाद बैंक पहुंचे थे. जिस रास्ते अपराधी आये थे, डकैती कर उसी रास्ते से भाग निकले. उन्होंने बताया कि लूटकांड के एक दिन पूर्व मुख्य आरोपी रतन लाल महतो चक्रधरपुर आया था, बैंक का जायजा लेने के बाद दूसरे दिन डकैती को अंजाम दिया.
घटना के 12 घंटे बाद रतन लाल की हुई थी पहचान
एएसपी अमन कुमार ने बताया कि बैंक डकैतीकांड के 12 घंटे के बाद अपराधी रतन लाल महतो की पहचान हो गयी थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में रतन लाल महतो को गिरफ्तार करने में पूरी ताकत लगा दी है. अपराधियों के सभी ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी की, लेकिन अपराधियों का कहीं भी पता नहीं चला. रतन लाल महतो की लाल बाइक है. वह लाल बाइक से सवार होकर चक्रधरपुर आया था. लाल बाइक व लाल हेलमेट पहन कर रतन लाल महतो ही आया था, जिसे सीसीटीवी में देखा गया है. डकैतीकांड में एक अन्य अपराधी मो हुसैन का नाम सामने आया है. वह भी घटना के बाद से फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement