19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : इलाहाबाद बैंक से ‍दिनदहाड़े 16.32 लाख की लूट

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुरानी रांची रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से मंगलवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने 16.32 लाख रुपये लूट लिये. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने मात्र 20 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों का हुलिया और […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुरानी रांची रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से मंगलवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने 16.32 लाख रुपये लूट लिये. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने मात्र 20 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों का हुलिया और बाइक की पहचान का दावा किया है.

घटना दिन के करीब 1.15 बजे की है. बैंक का कामकाज आम दिनों की तरह चल रहा था. इसी बीच एक अपराधी बैंक के अंदर घुसा. घुसते ही उसने मुख्य गेट पर रायफल लेकर तैनात गार्ड वीरेंद्र बोयपाई को बंदूक की बट से मारकर लहूलुहान कर दिया और उसकी रायफल छीनकर कब्जे में ले लिया. लहूलुहान होने के बावजूद गार्ड अपराधियों से उलझ गया. शोर सुनकर बैंक मैनेजर आर रमन प्रसाद व अन्य कर्मचारी गेट में आ गये. वे मारपीट की वजह जानने की कोशिश कर रहे थे. तब तक तीन डकैत बैंक के अंदर हथियार लेकर घुस गये और सबको चुप रहने की चेतावनी देते हुए कैशियर चैंबर की ओर बढ़ गये.
हथियारबंद अपराधियों के भय से अधिकारी चुप हो गये. डकैतों ने कैशियर नवीन कुमार से रुपये लूटने के बाद कैश स्ट्रांग रूम की चाबी मांगी. बैंक अधिकारी नवीन कुमार को हथियार सटाकर कैश स्ट्रांग रूम खोलने को कहा. स्ट्रांग रूम से रुपये लेने के बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में रखे सीसीटीवी कैमरा का मशीन व गार्ड का बंदूक लेकर बैंक के बाहर निकल गये. इसके बाद दो मोटरसाइकिल में चारो अपराधी हथियार लहराते हुए तंबाकू पट्टी, झुमका मुहल्ला
के रास्ते से होते चांदमारी की ओर निकल गये. अपराधियों के बैंक से निकलने के बाद हो हल्ला शुरू हो गया. घटना के वक्त बैंक में 10 ग्राहक मौजूद थे जिन्हें अपराधियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
चार से अधिक अपराधी होने की संभावना : एसपी ने कहा कि बैंक निरीक्षण के दौरान बैंक मैनेजर व गार्ड से पूछताछ की गयी जिससे पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या चार से अधिक थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी जिस रास्ते से भागे हैं उसमें लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
मात्र 20 मिनट में चार हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना अंजाम
लूटेरे भाग गये तो बजा सायरन, पहुंची पुलिस
डकैतों के भागने के बाद बैंक का सायरन बजा. तत्काल पुलिस को सूचना मिली. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कुछ ही मिनट में बैंक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जिस रास्ते से अपराधी भागे, उधर पीछा करने की कोशिश की गयी लेकिन अपराधी निकल चुके थे. बैंक के अंदर से पुलिस ने एक जिंदा गोली बरामद की है. घटना के लगभग एक घंटे बाद एसपी अनीश गुप्ता व एएसपी अमन कुमार इलाहाबाद बैंक पहुंचे. करीब एक घंटे तक बारी-बारी से एसपी ने तमाम बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. घटना के बाद आसपास की सभी दुकानें बंद हो गयीं. बाटा रोड, पुरानी रांची रोड व अन्य स्थान छावनी में तब्दील हो गये व शहर को सील कर दिया गया.
हुलिया व बाइक की हो चुकी है पहचान : एसपी
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि अपराधियों का हुलिया और बाइक की पहचान कर ली गयी है और वे जल्द ही लूटे गये रुपये के साथ सलाखों के पीछे होंगे.उन्होंने बताया कि घटना के अनुसंधान में सीआइडी टीम, डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का सहयोग लिया जा रहा है. अपराधियों की धर-पकड़ करने के लिए टोकलो, कराईकेला व जमशेदपुर को सूचित कर दिया गया है, जमशेदपुर में हाल में हुए बैंक डकैती की घटना में जेल जा चुके अपराधियों की पहचान की जायेगी और उनसे जुड़े तमाम रिकॉर्ड भी खंगाले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें